नारायणपुर से दुर्ग आ रही यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, भिलाई की दो महिलाएं हुई घायल
कांकेर। नारायणपुर से दुर्ग आ रही यात्रियों से भरी एक निजी यात्री बस सामरिक मुख्यालय दण्डकवन 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की तैनाती से लगभग 01 किमी दूर जंगली इलाके में भारी बारिश एवं तेज गति के कारण अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही 11 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों ने तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया और दुर्घटना के दौरान घायल हुई भिलाई निवासी दो महिला यात्री श्रीमती संध्या दहारिया (आयु 37 वर्ष) एवं श्रीमती करेना दहारिया (आयु 42 वर्ष) को तुरन्त प्राथमिक उपचार देकर सामरिक मुख्यालय दण्डकवन, 11 वीं वाहिनी के अस्पताल ले आये और उपचार देने के पश्चात् वहां से तुरन्त जिला चिकित्सालय नारायणपुर भेजकर उनकी जान बचाई।
सीमा सुरक्षा बल के जवान एक ओर अपनी जान की बाजी लगाकर देश को नक्सल मुक्त बनाने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर जरूरत पड़ने पर समाज कल्याण की हर जिम्मेदारी को दृढ़ता पूर्वक निभाते हुए हर कदम पर अपनी वीरता का परिचय दे रहे हैं। इस अवसर पर सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक इंदराज सिंह ने जवानों के इस काम की सराहना करते हुए 11 वीं वाहिनी के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को बधाई दी और जनता को यह संदेश दिया कि सीमा सुरक्षा बल आम लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए दृढ़ संकल्प है।