यह हादसा है या साजिश, फॉरेंसिक टीम ने की चप्पे-चप्पे की जांच

यह हादसा है या साजिश, फॉरेंसिक टीम ने की चप्पे-चप्पे की जांच

भिलाई। पावर हाउस के फलमंडी के पीछे सूर्या नगर बस्ती में शनिवार को हुई आगजनी से करीब 120 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गया। लगभग 900 लोगों को बेघर कर दिया है। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। गनिमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। साथ ही यह हादसा है या साजिश, इसके जांच के लिए घटना स्थल पर आज फॉरेंसिंक टीम पहुंची। 


आज रायपुर व दुर्ग की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लेते हुए आगे की वैज्ञानिक जांच के लिहाज से जरुरी साक्ष्य एकत्रित किया। इस बीच प्रभावित परिवारों को निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास में व्यवस्थापन किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी पीडि़तों को नजदीक के स्कूल भवन में ठहराकर भोजन-पानी की व्यवस्था की गई है। भीषण आगजनी से राख के ढेर में तब्दील सूर्या नगर बस्ती में आज रायपुर और दुर्ग की फॉरेंसिक टीम पहुंची। आगजनी की इस घटना को लेकर कलेक्टर ने मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा किया है। इस लिहाज से फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने आज घटना स्थल पर आगजनी के वैज्ञानिक कारण जानने के लिए जरूरी साक्ष्य एकत्रित किया। टीम ने प्रभावित परिवारों से बातचीत भी की।
पावर हाउस फल मंडी के नजदीक सूर्या नगर बस्ती में आग बूझने के बाद चारों ओर राख और बेघर लोगों के दर्द दिख रहे हैं। इस हादसे ने पूरी बस्ती को ही तबाह कर दिया। भले ही निगम के रिकार्ड में यह अवैध बस्ती है लेकिन यहां फल मंडी में वेंडर्स का काम करने वाले लगभग 150 से ज्यादा परिवार रह रहे थे। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे बस्ती के घर में आग लगी और देखते ही देखते आग पूरी बस्ती में फैल गई। यही नहीं इस दौरान 15 सिलेण्डर ब्लास्ट हुए । हादसे के बाद मौके पर जिला कलेक्टर, डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, एसपी बद्रीनारायण मीणा व निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के साथ अफसर और कर्मचारी पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसमान में दूर दूर तक धुंए व आग की लपटें दिखाई दे रही थी। वहीं बीच बीच में सिलेण्डर ब्लास्ट हो रहे थे। आग -आग चिल्लाते हुए झुग्गियों ने लोग बाहर निकले। लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे थे।


घटना के बाद मौके पर प्रशासनिक अमले ने प्रभावित लोगों को राहत देने का काम शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे ने घटना की मजेस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर विजय टॉकीज रोड के समीप स्कूल भवन में प्रभावितों को रहने की व्यवस्था की गई है।