जरूरतमंद गरीब परिवारों को पूर्व पार्षद रिकेश सेन बांट रहा फ्री गैस कनेक्शन

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने योजना का शुभारंभ

जरूरतमंद गरीब परिवारों को पूर्व पार्षद रिकेश सेन बांट रहा फ्री गैस कनेक्शन

भिलाई। भिलाई नगर पालिक निगम के अंतर्गत वार्ड-26 रामनगर के पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने अपने वार्ड के जरूरतमंद व गरीब परिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय फ्री गैस कनेक्शन योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन बांट रहे हैं। इस योजना की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की है। पार्षद रिकेश सेन का कहना है कि, वार्ड में जरूरतमंद महिलाओं के पास गैस कनेक्शन नहीं था। उन्हें राहत प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। आने वाले दिनों में वार्ड के अलावा आसपास के लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाएगा।

रिकेश सेन ने बिना किसी सरकारी मदद के ये अनोखी पहल की है। इस योजना की औपचारिक शुरूआत भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने की। रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम रमन ने हितग्राहियों को गैस कनेक्शन और राशन कार्ड बांटा। इस कार्यक्रम में रिकेश सेन के साथ 100 से ज्यादा महिलाएं रायपुर पहुंची थीं। पूर्व सीएम ने रिकेश के इस नेक कार्य की सराहना की। अब तक आपने देखा होगा कि शासन स्तर पर गरीब लोगों के लिए अलग-अलग योजना चलाई जाती हैं। भिलाई में एक पार्षद ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने मद से वार्ड के लोगों के लिए अनोखी योजना शुरू है। इस योजना का नाम है पंडित दीनदयाल उपाध्याय फ्री गैस कनेक्शन योजना। इस योजना की शुरूआत पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने की है। इस योजना के तहत उन लोगों को फ्री गैस कनेक्शन मिलेगा जिनके घरों अब तक गैस कनेक्शन नहीं है।