दुर्ग जिले में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं नकली सामान

ब्रांडेड कंपनियों से मिलता जुलता नामों का उपयोग कर आम जनता को बनाया जा रहा है बेवकूफ

दुर्ग जिले में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं नकली सामान

भिलाई। दुर्ग जिले में ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट सामान धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। वर्तमान में कई सारी नकली कंपनी द्वारा ब्रांडेड कंपनियों के मिलते जुलते नामों का उपयोग कर उपभोक्ताओं को बेवकूफ बनाया जा रहा है।

CRIME DON के पाठकों से अनुरोध है कि जब भी कोई सामान खरीदें तो उसका नाम ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि सारा खेल इसी नाम में होता है। ऐसा ही एक सिगरेट क्राइम डॉन के हाथ लगा है जो ब्रांडेड चार्म्स से हुबहू मिलता जुलता है। चार्म्स पीने की शौकीनों को पता ही नहीं चल पाता की असली का सेवन कर रहे है या नकली का। CHARMS असली है और CHAMS नकली।