रवि के सूर में बाउल धारा का प्रसारण 8 अगस्त को दूरदर्शन में
भिलाई। कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के पून्यतिथी पर 8 अगस्त को गीत वितान कला केंद्र रूआबांधा भिलाई के सौजन्य से छत्तीसगढ़ दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का रेकॉर्डिंग 16 जुलाई को रायपुर दूरदर्शन केन्द्र के स्टुडियो में किया गया।
कार्यक्रम गीत वितान कला केंद्र के डायरेक्टर सुस्री शिप्रा भौमिक के निर्देशन में और नृत्यमणी मिठुन दास के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में शुभेन्दु बागची तथा गायक गायिकाएं क्रमश भाश्वती बोस, रचना श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा मुखर्जी, रुमा कर, दीपा नियोगी, शिवानी नाग, प्रणव रॉय, सोमेश्वर राव, प्रकाश राव, रिता मन्डल, चन्द्रा बैनर्जी, श्यामली घोषाल, मिनती दास, नूपुर बागची, अभिनन्दा घोषाल, तथा वाद्ययंत्र में प्रशांत पन्डा, रुद्र प्रसाद जेना, उज्वला, हारमोनियम पर स्वयं सुस्री शिप्रा भौमिक, तथा करताल पर मिठुन दास ने अपनी प्रस्तुति दी।
सभी कलाकारों ने अपनी बेहतर प्रस्तुति से कार्यक्रम को उत्कृष्टता प्रदान किया।गीत वितान कला केंद्र के वाइस प्रेसिडेंट रजनी सिन्हा के निर्देशन में दिनेश सिन्हा, अमृता नियोगी, अनुराग ने सम्पूर्ण व्यवस्था को जिम्मेदारी से सम्हाला।