नौकर ने मालिक को उतारा मौत के घाट

नौकर ने मालिक को उतारा मौत के घाट
आरोपी सतानंद

बालोद। मालिक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मृतक घर में काम करने वाले इस नौकर के काम से संतुष्ट नहीं था और अन्य नौकरों के सामने उसे खरी-खोटी कहा करता था. डेढ़ माह पहले 23 मई को भी इसी तरह से अपने नौकर को भला-बुरा कह दिया था तो उसने आहत होकर अपने मालिक को ही मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, मामला डेढ़ माह पहले यानी 23 मई का है. जब सांकरी गांव के उपसरपंच के पिता बालकिशन ताम्रकार की लाश गांव से लगभग ढाई किलोमीटर दूर खेत में बने झोपड़ी में मिली. जहां उपसरपंच के पिता रहते थे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसके सिर पर गहरे चोट के निशान मिले. जिसके बाद पुलिस बाल किशन के हत्यारे की तलाश में जुट गई. इस हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसके चलते निरीक्षक भानु प्रताप साव और साइबर सेल की टीम को हत्यारे को खोजने की जिम्मेदारी मिली. जांच में जुटी पुलिस ने पूछताछ के दौरान जब हत्यारे नौकर सतानंद से पूछताछ की. तो हत्या की वजह कुछ खास नहीं थी. सतानंद अपने मालिक बाल किशन से इसलिए नाराज था कि उसका मालिक अन्य नौकरों के सामने उसे खरी खोटी कहता था. बालकिशन अपने नौकर सतानंद के काम से संतुष्ट नहीं रहता था. इसीलिए हर रोज किसी न किसी बात को लेकर अन्य नौकरों के सामने उन्हें काम को लेकर सुनता रहता था. जिसके चलते वह अपने आप को बेइज्जत महसूस करता था. कुछ इसी तरह 23 मई को भी हुआ. जिसके चलते अपने मालिक से नाराज होकर उसे कुदारी से मौत के घाट उतार दिया.