महिला आरक्षक का सनसनीखेज आरोप, डिप्टी कलेक्टर ने शादी का झांसा देकर किया शोषण और जबरन गर्भपात

बालोद। बालोद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला आरक्षक ने डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर 8 साल तक शारीरिक संबंध बनाए। न सिर्फ इतना, बल्कि जबरदस्ती गर्भपात करवाने और लाखों रुपए हड़पने का भी आरोप लगाया गया है। महिला आरक्षक की डौंडी थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिकायत में बताया गया है कि साल 2017 में डौंडी स्थित आईटीआई में पढ़ाई के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दिलीप उईके ने शादी का वादा कर संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि लंबे समय तक धोखे में रखने के बाद आरोपी ने उससे रुपए भी लिए और अब शादी से इंकार कर रहा है। इस पूरे मामले में सीएसपी दल्लीराजहरा चित्रा वर्मा ने पुष्टि की है कि शिकायत दर्ज हो गई है और बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।