ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत, नई कार की पूजा कराकर डोंगरगढ़ से लौट रहे थे
बालोद। मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ से अपनी नई कार की पूजा कराकर वापस लौट रहे परिवार की कार ट्रक से टकरा गई। कार में सवार 6 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोगों का राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार डौंडी विकासखण्ड के गीधाली गांव निवासी साहू परिवार के लोगों ने नई कार (स्विफ्ट डिजायर) खरीदी थी। जिसकी पूजा कराने मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ ले गए थे। मंदिर से पूजा अर्चना कर परिवार के 6 लोग गाड़ी में सवार होकर वापस अपने गांव गिधाली लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में गांव से पहले डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के सहगांव में कार ट्रक की चपेट में आ गई। इसके चलते कार सवार चम्पा लाल साहू पिता रामजी साहू और उनकी माता अहिल्याबाई पति रामजी साहू, चम्पालाल की पुत्री खुशबू साहू की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं तीन लोग चम्पालाल की पत्नी यमुना साहू, पिता रामजी साहू और भतीजा इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।