अवैध उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 82 गाडिय़ां जब्त, 17 लाख रु. की पेनल्टी भी लगाई
बिलासपुर। जिला प्रशासन और निगम की टीम ने अवैध परिवहन करते वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग ने अप्रैल महीने में अवैध परिवहन करते 82 गाडिय़ों को जब्त किया है। इसमें रेत की 61, गिट्टी की 11, ईंट की 6 और कोल की 2 गाडिय़ां शामिल हैं। जब्ती के साथ विभाग ने 17 लाख की पेनल्टी भी लगाई। राजस्व अमले ने जब्ती की ये कार्रवाई रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले पर की है। डिपार्टमेंट ने रेत उत्खनन के लिए बनाए गए रास्तों को भी बंद किया। अप्रैल महीने में अमले ने 82 गाडिय़ों को जब्त किया है। वहीं बिना अनुमति के सड़क की खुदाई करने को लेकर नगर निगम ने अंडरग्राउंड केबल मशीन को जब्त कर लिया है। दरअसल वेयर हाउस रोड की नई बनी सड़क पर वोडाफोन कंपनी द्वारा केबल डालने के लिए जगह-जगह खुदाई की जा रही थी। इसके लिए कंपनी ने नगर निगम से अनुमति नहीं ली थी। जिस पर नगर निगम की टीम ने मशीन को जब्त कर लिया।