गणेश चतुर्थी पर अधार्मिक रीति रिवाज एवं फूहड़ता पर प्रतिबंध लगाने की मांग

छत्तीसगढ़ बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

गणेश चतुर्थी पर अधार्मिक रीति रिवाज एवं फूहड़ता पर प्रतिबंध लगाने की मांग

  भिलाई। श्री गणेश चतुर्थी के दौरान हिंदू धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अधार्मिक रीति रिवाज एवं फूहड़ता पर प्रतिबंध लगाने मंगलवार को छत्तीसगढ़ बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि प्रतिवर्ष बजरंग दल श्री गणेश चतुर्थी के पूर्व से ही समाज में जन जागरण कर प्लास्टर आॅफ पेरिस की बनी मूर्तियों,  सही समय पर विसर्जन , गणेश जी के आगमन एवं विसर्जन के दौरान अभद्र गाने बजाकर फूहड़ता के विरुद्ध समाज में जन जागरण करते आ रहे हैं। इस जन जागरण के कारण अब अधिकांश क्षेत्रों में धार्मिक रीति-रिवाजों एवं मान्यताओं के आधार पर ही श्री गणेश चतुर्थी का आयोजन होता है। अधिकांश ऐसे लोग भी हैं जो आज भी श्री गणेश चतुर्थी के आयोजन में अधार्मिकता, अभद्रता, विसर्जन एवं आगमन के दौरान डीजे को प्राथमिकता देकर विलंब विसर्जन , डीजे में गंदे फिल्मी गाने बजाकर, शराब पीकर समाज में फूहड़ता फैलाते हैं, जिससे वहां स्थित अन्य हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है आहत होती है। बजरंग दल ने गणेश जी की प्लास्टर आॅफ पेरिस की प्रतिमाओं को बनने से रोकने तथा फिल्मी एक्टर , कार्टून इत्यादि रूप में गणेश प्रतिमा नहीं बनने की बात कही गई।

डीजे-धुमाल वाले अभद्र गाना न बजाए
विसर्जन के लिए डीजे बुक होना प्रारंभ हो चुका होगा। अत:  डीजे , धुमाल संचालकों को बुलाकर मीटिंग के माध्यम से उन्हें यह स्पष्ट कर दिया जाए कि पितृपक्ष के बाद विसर्जन हेतु कोई भी बुकिंग न ले एवं विसर्जन के दौरान फिल्मी अभद्र गाने ना बजाएं , अगर ऐसा होता है तो सभी डीजे धुमाल संचालकों एवं समिति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु कार्रवाई की जाए। वतर्मान में अधिक वर्षा होने की वजह से नदी तालाबों में कोई अनहोनी ना हो इसकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें, सभी तालाबों, नदियों, घाटों पर गोताखोर एवं सुरक्षाकर्मी तैनात की जाए  व गहराई की जांच कराई जाए। साथ ही श्री गणेश चतुर्थी के आरंभ से ही सभी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त की जाए धार्मिक परिसर के आसपास शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे लोगों को तत्काल गिरफ्तार की जाए। 
ज्ञापन सौंपने के दौरान विभाग संयोजक रवि निगम, दुर्गा वाहिनी ज्योति शर्मा, जिला संयोजक रवि भारती, कुशल तिवारी, विशाल ताम्रकार, ईश्वर गुप्ता, रितिक सोनी, मोनू सिंह, जयप्रकाश साहू, लक्ष्मण यादव, तुलेश्वर देशमुख, आतिश गौर, डॉ.शेखर ताम्रकार, दीपक कुलकर्णी, कुलेश्वर यादव, जग्गू  आदि उपस्थित थे।