लोगों से 5 करोड़ की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते पुलिस ने यूपी में दबोचा

लोगों से 5 करोड़ की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

बालोद। बालोद सहित 6 जिले के 10 हजार से ज्यादा लोगों से लगभग 5 करोड़ रुपए ठगी करने वाली दिव्यानी प्रॉपर्टी लिमिटेड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर ध्रुव कुमार वर्मा(42) को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 2015 से यानी 7 साल से फरार था। छत्तीसगढ़ के 6 जिले व अन्य राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस ठगी के मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी। धोखाधड़ी मामले में इस कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ बालोद के अलावा दुर्ग, रायपुर, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा में भी अपराध दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। ठगी के शिकार लोगों के साथ ठगी की राशि बढ़ने का अनुमान है। आरोपी को पकड़ने बालोद एसपी ने एक टीम गठित की थी। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने 5 दिन तक मध्यप्रदेश के भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर एवं उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में कैम्प लगाकर यानी रुककर आरोपी के बारे में कई जानकारी हासिल की। एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, टीआई नवीन बोरकर ने बताया कि ठगी की लगातार शिकायत मिलने के बाद दिव्यानी कंपनी चिटफंड घोषित हुई। जिसके बाद आरोपी डायरेक्टर त्यागपत्र(इस्तीफा) देकर अपनी पहचान छिपाने के लिए अपना निवास स्थान भिंड (एमपी) को छोड़कर जिला गाजियाबाद(यूपी) में नौकरी कर रहा था। आरोपी के संबंध में सुराग मिलने के बाद एसपी जितेन्द्र कुमार यादव, एएसपी हरीश राठौर, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी व सायबर सेल डीएसपी राजेश बागड़े ने एक विशेष टीम तैयार कर भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर(म.प्र.), गाजियाबाद, नोएड़ा(उ.प्र.) टीम को रवाना किया। 5 दिन तक टीम ने सुराग हासिल किया। जिसके बाद जहां सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था, वहां दबिश देकर गिरफ्तारी की कार्यवाही की। टीम ने वहां के स्थानीय वेशभूषा, बोलचाल का प्रयोग कर जमीन स्तर व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल किया।