नशे में डॉक्टर को देख भड़के एसपी, सीट बेल्ट नहीं बांधने पर भिलाई के पार्षद को फटकार
भिलाई। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव पूरे पुलिस बल के साथ शुक्रवार देर रात गश्त पर निकले। इस दौरान सभी वाहन चालकों रोककर चेक किया गया कि वे शराब पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहे हैं। इस दौरान एसपी ने नशे में धुत एक डॉक्टर को शराब पीकर गाड़ी चलाने और भिलाई के वरिष्ठ पार्षद व उनके साथी को सीट बेल्ट न लगाने को लेकर भी फटकार लगाई।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, एएसपी सिटी संजय ध्रुव और भिलाई क्षेत्र के सभी थानों के टीआई के साथ देर रात गश्त पर निकले। इस दौरान 100 से अधिक पुलिस बल उनके साथ मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ने भिलाई नगर थाने के सामने से जाने वाले मुख्य मार्ग में सभी वाहनों को रुकवाया और उसके बाद एक-एक गाड़ी को चेक किया। इस दौरान बाइक से लेकर कार चालकों तक की जांच की गई कि चालक या गाड़ी में बैठे लोग शराब पिए हैं या नहीं। चेकिंग के दौरान भिलाई नगर निगम के पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा भी गाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाए मिले। वह अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहे थे। एसपी ने कार चालक को सीटबेल्ट न लगाने के लिए जमकर फटाकारा और अपने सामने सीट बेल्ट लगवाई।