श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों ने किया Industrial Visit

श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों ने किया Industrial Visit

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों द्वारा राजाराम Maize Products, राजनंदगांव में INDUSTRIAL VISIT किया गया। INDUSTRIAL VISIT से विद्यार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के साथ-साथ अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर प्राप्त होता है। INDUSTRIAL VISIT से विद्यार्थियों को अपने पढाई के दौरान Practical Knowledge भी होता है जिससे वे Management के तकनीकी समस्याओं का समाधान भी कर सकते है। INDUSTRIAL VISIT को श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA DEPARTMENT के द्वारा एक PRACTICAL SUBJECT के रूप में SYLLABUS में सम्मलित किया गया है और समय-समय में विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ में स्थित INDUSTRIES का INDUSTRIAL VISIT कराया जाता है जिससे ENTREPRENEURSHIP के प्रति विचारणीय विषय के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा मिलता । वर्तमान समय में विद्यार्थियों को उद्योग प्रबंधन के विषय में जानने मिलता है। और साथ ही देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का सन्देश "VOCAL FOR LOCAL" चरितार्थ होता है।

उपर्युक्त VISIT के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के मुखिया आई पी मिश्रा, अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, संस्था के Vice Chairman रुद्रांश मिश्रा, संस्था के Director डॉ. पी बी देशमुख, संस्था के उपप्राचार्या डॉ जसपाल बग्गा ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ शुभकामनाएँ दी है और विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार एवं समस्त प्राध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा किए है। INDUSTRIAL VISIT के सफल आयोजन में विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक पंकज जोगे, रुमीत कुमार साहू एवं सुश्री निमिषा आहूजा का योदन सराहनीय रहा।