व्यवसायी के घर पर फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार, लव जिहाद विवाद से जुड़ा मामला

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग कर दी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना में घर के शटर और दरवाजे पर गोलियों के निशान बने, हालांकि सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। यह वारदात कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनियां गांव में गुरुवार रात करीब 9:45 बजे हुई। बताया जाता है कि बदमाशों ने देसी कट्टे से फायरिंग की और वारदात के बाद भागने लगे। इसी दौरान स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार और बाइक बरामद कर ली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला तौसीफ मेमन और उसके परिवार से जुड़े एक विवादित विवाह प्रकरण से जुड़ा है। तौसीफ की शादी एक हिंदू लड़की से होनी थी, जिसे लेकर परिजनों और कुछ संगठनों ने आपत्ति जताई थी। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां अदालत ने दोनों को बालिग मानते हुए विवाह की स्वतंत्रता दी थी।
इसके बावजूद विवाह आवेदन निरस्त कर दिया गया और इसी मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ता गया। तौसीफ मेमन और उनके परिवार ने पहले ही फोन और व्हाट्सऐप पर धमकियां मिलने की बात कही थी। उनका आरोप है कि धमकी देने वाले खुद को विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा बताते थे। इस घटना के बाद परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस ने 36 घंटे के भीतर तीन आरोपियों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के शूटर दुर्गेश पांडे, कोरबा के हर्ष सिंह और आशीष जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने न केवल आरोपियों से सीन रीक्रिएशन कराया बल्कि शहर में जुलूस निकालकर जनता को संदेश दिया कि अपराधियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय समुदाय में इस घटना को लेकर गुस्सा है। लोग आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच कर रही है।