चरित्र शंका: पति ने अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट

कोरबा। चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसे पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार किया है. मामला पुलिस चौकी कोरबी का है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबी चौकी के ग्राम जलके के मांझा बहरा मोहल्ला में देर शाम बसन्त कुमार पोया ने अपनी पत्नी मंगली बाई (32 साल ) पर फावड़े से हमला कर उसे मौत के नींद सुला दिया.
हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि पति बीते मंगलवार को देर शाम बकरी चराकर घर पहुंचा तो पत्नी को दो मर्दों से बात करता देख आगबबूला हो गया. जिसके बाद वह घर में पड़े फावड़े को उठाया और उससे पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी पति को जंगल से गिरफ्तार किया है.