नवरात्रि भंडारा के लिए नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति ने समाज को प्रदान की स्टील सामग्री

भिलाई। श्री नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति-भिलाई (ग्राम रुशिकुड्डा) के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि भंडारा के लिए सहयोग स्वरूप स्टील सामग्री (भोजन उपयोग हेतु) छत्तीसगढ़ अग्निकुला क्षेत्रीय समाजम को भेंट की। यह सामग्री श्री श्री श्री कांची कामाक्षी माता मंदिर सेक्टर-5 और पॉवर हाउस में आयोजित भंडारे में उपयोग की जाएगी।
इस अवसर पर प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री, विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही डी. छिन्ना अध्यक्ष नीलकंठेश्वर चैतन्य सेवा समिति, बोन्गु पापा राव महासचिव छत्तीसगढ़ अग्निकुला क्षेत्रीय समाजम, तमदा डिलेश्वर राव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अग्निकुला क्षेत्रीय समाजम सहित समिति और समाज के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। समिति की ओर से अध्यक्ष डी. छिन्ना, कोषाध्यक्ष के. यादेश्वर राव, सह सचिव के. संतोष कुमार, के. सन्मुख राव, टी. डिल्लि राव, के. मोहन राव, यस भिमा राव, टी. भीम, डी. वेणु, दिवाकर, डी. श्रीनिवास, डी. भास्कर और कर्रि मोहन राव ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों और समाजजनों ने माता रानी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।