दुर्ग जिले में 170 पुड़िया ब्राउन शुगर, 2900 नग नशीली अल्फाजोलाम 288 नग स्पासमों केप्सूल जप्त

दुर्ग जिले में 170 पुड़िया ब्राउन शुगर, 2900 नग नशीली अल्फाजोलाम 288 नग स्पासमों केप्सूल जप्त

भिलाई। थाना मोहन नगर क्षेत्र से 170 पुड़िया ब्राउन शुगर, 2900  नग नशीली अल्फाजोलाम 288 नग स्पासमों केप्सूल आरोपियों से बरामद की गई है।  जप्त नशीले पदार्थों की कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी दुर्ग भिलाई क्षेत्र में नशीली दवाईयों का सप्लाई करते थे चार आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही की ।


पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव पत्रकार वार्ता में बताया कि टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी,  जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की गिरधारी नगर कोष्टा तालाब के पास 04 व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर, नशीली अल्फाजोलाम टेबलेट एवं स्पासमों केप्सूल नशीली दवाईयां अपने पास रखे है एवं उसे बेच रहे है, सूचना मिलने पर टीम द्वारा गिरधारी नगर कोष्टा तालाब के पास 04 व्यक्तियों देवेन्द्र उर्फ मोन्टू विश्वकर्मा, वैभव खण्डेलवाल, रूस्तम नेताम एवं अनीश उर्फ सोना राजपूत को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 170 पुडिया ब्राउन शुगर, 2900 नग नशीली अल्फाजोलाम टेबलेट एवं 288 नग स्पासमों केप्सूल, मोटर सायकल एवं एक्टीवा वाहन जुमला कीमती तकरीबन 4,10,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना मोहन नगर से एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाही की जा रही है।