भिलाई के एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

भिलाई के एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

भिलाई। लाइट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में लगी आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना की जानकारी लगने पर खुर्सीपार पुलिस व फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंच गई है। मशक्कत कर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार आगजनी की घटना है। कैमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की खबर सामने आई है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। पानी और कैमिकल फॉग से आग बुझाने का प्रयास जारी है। आगजनी की घटना से इलाके में मचा हड़कंप। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंच गई है मिली जानकारी के मुताबिक केमिकल फैक्ट्री एमके तारकोल में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण तारकोल बनाने की तैयार चल रही थी। मिश्रण के दौरान लापरवाही के कारण आग लगने की जानकारी मिली है। संदेह जताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट होने से आगजनी की घटना हुआ है। आग इतनी भीषण है कि आसपास के एरिया के लोगों को दूर रहने तक की सलाह दी गई है। मौके पर एएसपी शहर संजय ध्रुव, थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए है।