भिलाई में पत्नी को चरित्रहीन कहने के सदमे में पति ने लगाई फांसी
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले अपराधी को खुर्सीपार पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई। पत्नी को चरित्रहीन कहने पर उनके पति को सदमा लगा और वे फांसी में लटक कर इहलीला समाप्त कर ली। प्रार्थी या पत्नी की शिकायत पर कुर्सी पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए और इसी को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं मामले के दूसरे आरोपी वर्तमान में जेल में बंद है।
ज्ञात हो कि प्रार्थीया असगरी बेगम निवासी एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 30.06.2022 को रमेश सिंह व राजेश सिंह उर्फ छोटू द्वारा प्रार्थीया को उसके पति शेख नियाज के साथ वाद विवाद हुए था। रमेश सिंह व राजेश सिंह के द्वारा प्रार्थीया को चरित्रहीन बताकर अपमानित कर मारपीट करने से प्रार्थीया के पति शेख नियाज पिता शेख करीम उम्र 40 वर्ष निवासी एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार को काफी सदमा लगा। रात्रि 03.30 बजे पति ने अपने घर के सामने वाले कमरे मे सिलिंग हुक मे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लो के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्रकार के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में अपराध दर्ज करने उपरांत तत्काल खुर्सीपार पुलिस आरोपी राजेश सिंह उर्फ छोटू पिता परमात्मा सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी क्वाटर 94,95 सडक 3 एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार को पकड़ कर थाना लाये जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी राजेश सिंह उर्फ छोटू को विधिवत गिरफ्तर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। एवं प्रकरण के एक अन्य आरोपी रमेश सिंह थाना के अन्य प्रकरण मे केन्द्रिय जेल दुर्ग में निरूद्ध है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक महेन्द्र जय सिंह, आरक्षक राकेश चौधरी, हर्ष देवांगन की महत्वूपर्ण भूमिका रही।