एसएमएस-2 के श्रमवीर हुए सम्मानित
भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 के मुख्य महाप्रबंधक एस के घोषाल के मुख्य आतिथ्य में कर्म षिरोमणी पुरस्कार समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सीजीएम (एसएमएस-2) श्री एस के घोषाल ने एसएमएस-2 के श्रमवीरों श्री राकेश कुमार शर्मा, मास्टर आॅपरेटर, सीसीएस आॅपरेशन क्रेन, श्री जयराम बेहरा चार्जमेन, सी एस मेकेनिकल, श्री फत्तेलाल, चीफ मास्टर टेक्नीशियन, सी सी एस मेकेनिकल को जुलाई-2022 के लिए उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु कर्म शिरोमणी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री सुधीर कुमार, महाप्रबंधक श्री योगेष षास्त्री, महाप्रबंधक श्री आर के श्रीवास्तव, महाप्रबंधक श्री एन श्रीकांत, महाप्रबंधक श्री पी के मिश्रा, महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री डी एन केशरी, महाप्रबंधक श्री राज कुमार कोमलापति, महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री गौरव सिंघल, महाप्रबंधक श्री सौरभ जैन, महाप्रबंधक श्री एस देबसिकंदर, महाप्रबंधक श्री एस के मलिक, महाप्रबंधक श्री दीनामनी नायक, महाप्रबंधक श्री आलोक माथुर, उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशेष अतिथियों ने भी पुरस्कार विजेताओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि स्टील मेल्टिंग शाॅप-2 के समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है। हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है अपने कर्मचारियों सहित सभी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हम सब मिलकर हासिल करेंगे। कोई भी असुरक्षित कार्य न करें इसकी जिम्मेदारी हम सब की है। उन्होनें आगे कहा कि आप लोगों ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कठिन कार्यो अंजाम दिये हैं। यह भिलाई के कार्य संस्कृति एवं टीम भावना की उपलब्धि है। हमारे श्रमवीरों ने अपने अथक परिश्रम, कार्यकुशलता, एवं तकनीकी दक्षता से कई चुनौतियों को जीत कर परचम लहराये हैं।
कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार, सहायक प्रबंधक (कार्मिक-स्टील जोन-2) ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री के डी बघेल, अतिरिक्त श्रमकल्याण अधिकारी, श्री पूरण साहू, श्री नरेंद्र कुर्रे ने अपना योगदान दिया।