विधायक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने उठाया लाभ, ट्रीटमेंट के साथ-साथ दवा भी दी गई मुफ्त

विधायक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने उठाया लाभ, ट्रीटमेंट के साथ-साथ दवा भी दी गई मुफ्त

भिलाई। 25 सितंबर रविवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 कार्यालय में विधायक निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाया। ये आयोजन विशेष रूप से प्रेस परिवार के लिए रखा गया था जिसमे प्रेस परिवार के लिए , दंत परीक्षण शिविर रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंसेज एंड रिसर्ज भिलाई ,सेवक जन फाउंडेशन सेवक डायग्नोस्टिक के द्वारा रक्त जांच , रक्त ग्रुप जानकारी , बीपी जांच , एचबी रक्त ग्रुप जांच और नेत्र परीक्षण शिविर साई बाबा अस्पताल पावर हाउस भिलाई के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगाया गया। इस शिविर में रूंगटा सेंटर कॉलेज की तरफ से माउथ वॉश, टूथपेस्ट निःशुल्क दिया गया। साई बाबा अस्पताल द्वारा चश्मे का फ्रेम और विकास जयसवाल के द्वारा शिविर में आए सभी की फोटो फ्रेम करके उपहार स्वरूप दिया गया। आयोजक विधायक देवेंद्र यादव ने बताया की इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ व्यवस्था को हर घर हर वार्ड हर मोहल्ले तक पहुंचना है ताकि लोगो में जागरूकता आए। शिविर के माध्यम से लोगो में जागरूकता लानी  है की उन्हे पहले ही पता रहे की कौन से हॉस्पिटल में किस विभाग के अनुभवी डॉक्टर मौजूद मिलेंगे। विधायक निःशुल्क स्वास्थ शिविर विकास जयसवाल संस्थापक सेवक जन फाउंडेशन एवम डॉ.हरजिंदर सिंह समाज सेवक के साथ मिलकर लगाया जा रहा है। डॉ.हरजिंदर सिंह ने बताया की हमारे साथ सभी विभाग के अनुभवी डॉक्टर्स की टीम मौजूद है। हमे सिर्फ ये जानकारी चाहिए की आपके एरिया में किस विभाग के डॉक्टर की जरूरत है। हम उस एरिया में उसी विभाग के अनुभवी डॉक्टर की टीम के द्वारा निः शुल्क शिविर लगाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को स्वास्थ लाभ मिल सके हमारा मुख्य उद्देश्य स्वास्थ वेवस्था को और बेहतर बनाना है। आगे आने वाले समय में हम सभी वार्ड , सभी स्कूल , सभी फैक्ट्री और सभी समुदाय के लोगो के साथ शिविर का आयोजन करते रहेंगे ।