भिलाई में चाकू लेकर बड़ी वारदात करने के फिराक में दशहरा की रात्रि में बटनदार चाकू एवं गुप्ती सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार
भिलाई। चाकू लेकर बड़ी वारदात करने के फिराक में दशहरा की रात्रि में बटनदार चाकू एवं गुप्ती सहित दो व्यक्ति को स्वीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाईनगर नसर सिद्धकी के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महोदय सुपेला दुर्गेश शर्मा के मार्गदर्शन में वर्तमान परिस्थिति में त्यौहारी सीजन एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। दिनांक 05.10.2022 को कोहका स्कूल मैदान मे दशहरा का कार्यक्रम था दशहरा के कार्यक्रम के बाद मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति अपने पास बटनदार चाकू व गुप्ती चाकू लेकर किसी से विवाद हुआ था उसे मारने के फिराक में घुम रहे है। सूचना पर दशहरा कार्यक्रम में लगे पुलिस सउनि राजेन्द्र देशमुख तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी को लेकर सूझबुझ एवं सजगता को दिखाते हुये चाकू लेकर घुमने वाले सुखप्रीत सिंह पाल पिता गुलजार सिंह 27 साल निवासी सिरसा रोड कोहका से एक बटनदार तेज धारदार नुकीला चाकू तथा साहिल बन्धे पिता विजय बंन्धे उम्र 20 साल निवासी बजरंग पारा कोहका से एक गुप्ती तेज धारदार नुकीला चाकू मौका स्कूल के सामने सिरसा रोड कोहका में पेट्रोलिंग टीम के साथ घेरबंदी कर पडका गया । आरोपियो के विरूद्ध अपराध के 959/22 , 960/22 धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उपरोक्त आरोपियो द्वारा आम स्थान में चाकू लेकर घुमने से आम जनता में काफी भय व्याप्त था पुलिस के पकड़ने पर आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न हुआ । उपरोक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी स्मृतिनगर युवराज देशमुख , सउनि राजेन्द्र देशमुख आरक्षक तुषार , जी . लक्ष्मी कौशेन्द्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही ।