चोरी का मोबाईल फोन बेचने वाले 27 मोबाइल के साथ तीन चोर वैशाली नगर पुलिस के गिरफ्त में
भिलाई। नंदकिशोर प्रसाद व प्रार्थी राकेश चेपारी जी थाना वैशाली नगर में मोबाइल चोरी का अपराध क0 227 / 22 व 228 / 2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कराये थे कि विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर अनिल तेलगु उर्फ एस. राहुल, विकास साह एवं सूरज विश्वकमों को चोरी का मोबाईल बेचने हेतू ग्राहक तलाश रहा था कि सूचना पर अनिल तेलगू रामनगर को पकड़कर पूछताछ किया जो पूछताछ के दौरान विकाश शाह व सूरज वर्मा के साथ मिलकर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। अनिल के पास से 27 नग मोबाइल जिसमे ओप्पो, विवो समसंग कंपनी का मोबाइल है और 10 नग मोबाईल, विकास शार से 07 नग मोबाईल सूरज वर्मा से एवं सुरज वर्मा से 01 लैपटाप 01 सीपीयू 01 मोनीटर 01 पेन ड्राइव जप्त किया गया। मोबाईल के संबंध में असिपीगणों से धारा 91 जा. फी. का नोटिस जारी किया गया जो कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताए आरोपीयों द्वारा मेमोरेण्डम में डोगरगढ़, पोटीया शराब भटटी व कालीबाडी वैशाली नगर से मोबाइल चोरी करना कबुल किये मोबाइल के मालिक की पता तलाश की जा रही है आरोपीयों अनिल तेलगु उर्फ एस.राहुल, विकास साह एवं सूरज विश्वकर्मा के विरुद्ध को गिर0 कर गिर० की सुचना परिजनों को दी गयी, एवं पृथक से आरोपी एस.राहुल उर्फ अनिल तेलगु के विरूद्ध धारा 41 (1+4) जा.फौ. /379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया कुल जुमला 210000 कीमती बाजाप्ता शुमार किया गया ।