प्रदर्शन को सफल बनाने यूनियन ने बांटा पर्चा
भिलाई। एस डब्ल्यू एफ आई के आव्हान पर ठेका श्रमिकों का सम्मान जनक वेतन समझौता सहित अन्य मांगों पर 25 मई के धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू द्वारा 20 मई को भिलाई इस्पात संयंत्र के मेन गेट में पर्चा वितरण किया गया। इस दौरान हिंदुस्तान स्टील एम्प्लाइज यूनियम सीटू ने भी भागदारी दी।
ठेका श्रमिको को एस-ग्रेड के बराबर न्यूनतम वेतन दिया जाए, सामाजिक सुरक्षा कार्यस्थल में सुरक्षा रोजगार गेरेंटी, समान काम-समान वेतन, ठेका श्रमिको को भी रात्रि पाली भत्ता सहित अन्य वाजिब मांगों पर हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन व हिंदुस्तान स्टील एम्प्लाइज यूनियन सीटू ने आज भिलाई इस्पात संयंत्र के मेन गेट पर पर्चा वितरण किया। सीटू ने तमाम ठेका श्रमिक व नियमित कर्मियों को भगीदारी कर 25 मई के आंदोलन को को सफल बनाने का आव्हान किया।
महासचिव योगेश सोनी ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल की तमाम इकाइयों में 80 हजार से ज्यादा ठेका श्रमिक कार्यरत है जिनकी तादाद नियमित कर्मियों से जयदा है ठेका मजदूर से वर्तमान में नियमित कर्मियों के बराबर का काम लिया जा रहा है इस्पात के निर्माण में तमाम कुशल अतिकुशल कार्यो में ठेका श्रमिको की नियमित कर्मियों की तरह बराबर की भागीदारी रही है संयंत्र के उत्पादन निर्माण में बराबर की भागीदारी रखने वाले ठेका श्रमिको को न्यूनतम वेतन, बेवजह छंटनी, हक अधिकार की बात करने पर गेट पास छीन लेना, वेतन भुगतान के पश्चत दबाव पूर्वक वेतन से उगाही, दो से तीन माह में वेतन भुगतान मिलना सहित तमाम अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जिसके कारण ठेका श्रमिकों में जबरदस्त आक्रोश है।
मरकाम अध्यक्ष शांतनु मरकाम ने बताया कि ठेका श्रमिको का सम्मानजनक वेतन व श्रमिकों से सम्बंधित अन्य मुद्दों पर एन जे सी एस सब कमेटी की तीन बैठक हो चुकी है पर प्रबन्धन की ओर से अब तक कोई प्रस्ताव नही आया तीनो बैठक बेनतीजा साबित हुई आगामी 26 मई की दिल्ली में बैठक आयोजित है। बैठक के पूर्व धरना प्रदर्शन के माध्यम से उच्च प्रबंधन तक मजदूरों की आवाज पहुंचाने की कोशिश है। उसके बावजूद सेल प्रबंधन ठेका मजदूरों के मुद्दों को अनदेखी करता है तो यूनियन बड़े आंदोलन करने मजबूर होगा।
आज मेन गेट पर सुबह 8 बजे से 9 बजे तक पर्चा वितरण किया गया। इस दौरान हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के अध्यक्ष कॉम शान्तनु मरकाम, जमील अहमद, महासचिव कॉम योगेश सोनी, सचिव तुहेन्द्र, उपाध्यक्ष प्रशांत विश्वकर्मा, विकास गायकवाड़, नीरज, प्रदीप गेडाम, वेणु गोपाल, सोमेश सहित महिला कर्मी शामिल थी। वहीं हिंदुस्तान स्टील एम्प्लाइज यूनियन सीटू की अध्यक्ष कॉम सविता मालवीय, अध्यक्ष एसपी डे, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक खातरकर, संगठन सचिव डी वही एस रेड्डी, जगन्नाथ त्रिवेदी सहित सीटू राज्य के उपाध्यक्ष शांत कुमार व अन्य साथी शामिल थे।