स्मृति नगर चौकी में पदस्थ दो सिपाही लाइन अटैच

अवैध वसूली की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

स्मृति नगर चौकी में पदस्थ दो सिपाही लाइन अटैच

भिलाई। सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी में पदस्थ दो सिपाहियों को एसएसपी ने लाइन अटैच किया है। इन दोनों सिपाहियों के खिलाफ काफी दिनों से अवैध वसूली करने की शिकायत मिल रही थी। जांच में सही पाए जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिन दो सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उसमें 16 जनवरी की रात चाकूबाजी में घायल हुए सिपाही सविंदर सिंह का नाम भी शामिल है।

दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए कोई स्पष्ट कारण नहीं लिखा है। उन्होंने स्मृति नगर चौकी में पदस्थ सिपाही सविंदर सिंह और विवेक सिंह को प्रशासनिक कारणों के चलते पुलिस लाइन दुर्ग में अटैच किया है। हालांकि पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों सिपाहियों के खिलाफ लगातार अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर उन्हें चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उनकी आदत में कोई सुधार नहीं आया है। इसके चलते जांच में जब उनका आरोप सही पाया गया तो यह कार्रवाई की गई।