छावनी के देसी शराब भट्टी में लूट, एक गिरफ्तार दो फरार
भिलाई। छावनी थाना अंतर्गत देसी शराब की दुकान में तीन आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। शराब दुकान के अंदर हाथ डालकर काउंटर पर खड़े सुपरवाइजर की जेब से रुपए निकाल लिए। जब सुपरवाइजर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके ऊपर कांच की बोतल मारी। शिकायत के बाद छावनी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी फरार हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
छावनी थाना प्रभारी विशाल सोन ने बताया कि पावर हाउस से नंदनी को जाने वाली रोड के किनारे देसी शराब की दुकान है। सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब स्वीपर मोहल्ले के रहने वाले आशू, सीनू एवं रफीक शराब खरीदने पहुंचे। उस समय काउंटर पर हाउसिंग बोर्ड निवासी थान सिंह भदौरिया खड़ा था। वह दुकान का सुपरवाइजर है।
रफीक ने काउंटर में हाथ डालकर भदौरिया की जेब से 1200 रुपए लूट लिए। भदौरिया ने उसे पकड़ने की कोशिश की। रफीक ने उसके ऊपर कांच की बोतल फेंककर मारी। जब भदौरिया दुकान से बाहर आया तो आशू सीनू और रफीक तीनों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा और वहां से भाग गए। इसके बाद थान सिंह भदौरिया ने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छावनी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ लूट की धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीनू को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो आरोपी फरार हैं।