BSF ने IIT भिलाई मैं किया पौधरोपण

BSF ने IIT भिलाई मैं किया पौधरोपण

पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ रखने का दिया संदेश

भिलाई। सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ में नक्सली अभियान के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07 अगस्त 2022 को सीमा सुरक्षा बल कमांड मुख्यालय (विशेष संकिया) नया रायपुर के अतिरिक्त महानिदेशक श्री आशीष गुप्ता, आईपीएस का सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल भिलाई में भ्रमण के दौरान आई० आई० टी० भिलाई, सिरसा, दुर्ग में पर्यावरण को हरा-भरा व सुरक्षित रखने के सन्दर्भ में सीमांत मुख्यालय (विशेष संकिया) सीमा सुरक्षा बल के सहयोग में वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान सीमा सुरक्षा बल कमांड मुख्यालय (विशेष संक्रिया) नया रायपुर के अतिरिक्त महानिदेशक श्री आशीष गुप्ता, आईपीएस, सीमांत मुख्यालय (विशेष संक्रिया ) भिलाई. छत्तीसगढ़ के महानिरिक्षक श्री इंदराज सिंह सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और जवान एवं आई0आईटी० भिलाई के सम्माननीय प्रोफेसर और छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन आई0आई0टी0 कैंपस, सिरसा, दुर्ग में किया गया। जिसमें 1000 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक श्री आशीष गुप्ता, आईपीएस, महोदय ने भी वृक्षारोपण कर वन एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण ही पृथ्वी पर एकमात्र जीवन के अस्तित्व का आधार है, इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।

ज्ञातव्य है कि सीमा सुरक्षा बल नक्सल अभियान के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी कृत संकल्प है। सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, छत्तीसगढ़ ने अपनी तैनाती के इलाके में पर्यावरण को सुरक्षित हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाऐ रखने के लिए अब तक 98,487 छायादार एवं फलदार पौधों का पौधारोपण कर चुका हैं। सीमा सुरक्षा बल हर साल बरसात के मौसम में अपने आसपास के इलाके में वृक्षारोपण का कार्य करती है। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवानों एवं आईआईटी भिलाई के प्रोफेसर और छात्रों ने वन एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया साथ ही यह संदेश दिया कि वन एवं पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, उन्हें संरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है। सभी को इसके लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा सभी को अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर धरा को समृध्द बनाना चाहिए।