राजदीप प्रेसिडेंट व विक्रम बने सेक्रेटरी

रोटरी क्लब का स्थापना दिवस व पदभारत ग्रहण समारोह 

राजदीप प्रेसिडेंट व विक्रम बने सेक्रेटरी

भिलाई। रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी द्वारा स्थापना दिवस व पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार की शाम होटल सेन्ट्रल पार्क भिलाई में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर  रोटेरियन   मधुर अग्रवाल थे। अध्यक्षता सीनियर रोटेरियन व हाउसिंग बोर्ड के सेवानिवृत्त सीईओ सीएस बाजवा ने की। पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. अखिलेश तिवारी ने रोटेरियन राजदीप सेन को बैच लगाकर वर्ष 2022-23 के लिए वर्तमान प्रेसिडेंट तथा पूर्व सेक्रेटरी राजीव गोपिनाथ ने रोटेरियन विक्रम राज दुबे को सन 2022-23 के लिए  सेक्रेटरी   की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं राजन दुबे व आलोक शर्मा क्लब के सदस्य बने।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर  रोटेरियन  मधुर अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर विश्व, देश व समाज हित में कई कार्य किए जा रहे हैं। इसमें सभी रोटेरियन की  उल्लेखनीय सहभागिता रही है। कोई क्लब छोटा या बड़ा नहीं होता, बस सोच और जज्बा बड़ा होना चाहिए।  उन्होंने यह भी कहा कि 1905 में पॉल हैरिस, जो पेशे से वकील थे और अन्य तीन लोगों ने मिलकर, अमरीका के शिकागो में रोटरी की स्थापना की। रोटरी दुनिया का सबसे पहला सेवा संगठन है। रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने के लिए विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत है।
सीएस बाजवा ने कहा कि रोटरी का वास्ता सत्य, न्याय, लोगों के बीच संबंधों में सुधार और विश्व शांति  रोटरी की गतिविधियां, विशेष रूप से स्थानीय क्लबों के स्तर पर किए गये कार्यों से, स्थानीय और विश्व समुदाय की सेवा करने का अवसर प्रदान करता है। विश्व के 163 देशों में स्थापित 32000 क्लबों में 13 लाख से भी ज्यादा रोटेरियंस देश व समाज हित में कार्यरत हैं।


नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रेसिडेंट राजदीप सेन व सेक्रेटरी राजीव गोपिनाथ ने रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उसमें वे पूरी तरह खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे।

पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. अखिलेश यादव द्वारा उनके कार्यकाल में की गई कार्यों की जानकारी देते हुए नए पदभार ग्रहण करने वाले राजदीप सेन व विक्रम राज दुबे को साधुवाद दिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन कैलाश शर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन अरूण पवार ने दिया।

क्लब का वार्षिक सेवा कलेण्डर जारी
ज्ञात हो कि रोटरी का मूल उद्देश्य सेवा की भावना है।  इसे देखते हुए जुलाई माह में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। अगस्त में मेम्बरशिप विस्तार, सितंबर माह में शिक्षकों का सम्मान, अक्टूबर माह में सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्य, नवंबर में मेडिकल कैम्प का आयोजन, जनवरी में नशा उन्मूलन व वृद्धाश्रम के कार्य में सहयोग, फरवरी से मार्च माह शुद्ध पेयजल की उपयोगिता के लिए समाज को जागरूक करना, अपै्रल व मई माह में चाइल्ड हेल्थ से संबंधित मेडिकल कैम्प तथा जून माह में अपने-अपने क्षेत्रों में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया है।