पकड़े गए आरोपी ने बताया... दुर्ग पुलिस पहुंचने के 15 मिनट पहले ही मुख्य आरोपी हो गया फरार, कहा से मिली सूचना?

बिलासपुर से गिरफ्तार ऑनलाईन सट्टा के आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने मीडिया के सामने किया पेश

पकड़े गए आरोपी ने बताया... दुर्ग पुलिस पहुंचने के 15 मिनट पहले ही मुख्य आरोपी हो गया फरार, कहा से मिली सूचना?

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को पत्रकारवर्ता के दौरान बिलासपुर में गिरफ्तार हुए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। बिलासपुर से कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक नाबालिग शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने बताया कि दुर्ग पुलिस के पहुंचने के 15 मिनट पहले ही मास्टर माइंड कैम्प-1, 18 नंबर रोड, सुभाष चौक निवासी विक्की तथा अरबाज भागने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपी ऋषभ ठाकुर निवासी मॉडल टाउन, सड़क-6 भिलाई ने मीडिया के सामने बताया कि उन्हें सुभाष चौक कैम्प-1 निवासी विक्की ने नौकरी लगाने की बात कही थी। 20 हजार रुपए में नौकरी पर रखा गया था। आरोपी 12 वीं पास है। एक दिन में 2 से 2.50 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन होता था। उसने यह भी बताया कि दुर्ग पुलिस के 10 मिनट पहले ही मुख्य आरोपी विक्की वहां से भाग निकला था।
आरोपी हिमांशु कौशल निवासी टाटा लाईन कैम्प-2 ने बताया कि वह 12वीं का परीक्षा देने वाला था। विक्की ने काम के लिए फोन किया था। उसके कहने पर बिलासपुर पहुंचा और सट्टा के काम में लग गया। उसे 15 हजार रुपए पर नौकरी में रखा गया था। मो. निसार निवासी सुभाष चौक खुर्सीपार ने बताया कि वह 10वीं पास है। बिलासपुर में पिछले चार दिनों से सट्टे का काम कर रहा था। मंजिल मेघी निवासी मोगई गांव थाना बोमाई असम ने बताया कि विक्की के साथ उसकी पहचान फेसबुक में हुई थी। विक्की द्वारा वाट्सअप पर फोन किया जाता था। यह काम उसे अच्छा नहीं लगता था और दो-चार दिन में ही काम छोडऩे वाला था लेकिन पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों ने कहा कि वे दोबारा ऐसा काम नहीं करेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि महादेव और रेड्डी सट्टा के ऐप के 30 ब्रांच की पहचान कर ली गई है। अब तक 8 ब्रांचों पर  दुर्ग पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पैसों के लालच में युवाओं को फंसाया जा रहा है।  कम समय में करोड़पति बनने के चक्कर में युवा अपराधी बनते जा रहे हैं। 
मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि  जिले में महोदव एप, रेड्डी अन्ना एवं अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एम्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में टीम द्वारा महादेव आईडी एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। पूर्व में चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला एन्टी क्राईम सायबर यूनिट की संयुक्त टीम के द्वारा ऑन लाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थी। उक्त कार्यावाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था। एन्टीकाईम एवं सायबर यूनिट, चौकी स्मृतिनगर, थाना सुपेला की अलग अलग टीम गठित कर अन्य राज्यों में भेजी गयी थी। उसी दौरान बिलासपुर मोपका में किराये के मकान में दुर्ग-मिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन लाईन सट्टा महादेव एप की संचालन की सूचना चौकी स्मृतिनगर को प्राप्त हुई। उक्त सूचना मिलने पर उपरोक्त वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा एवं एन्टीकाईन एवं सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, चौकी प्रभारी स्मृतिनगर उप निरीक्षक युवराज देशमुख के नेतृव्य में 21 नवंबर को टीम गठित कर बिलासपुर रवाना की गई थी। टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर बिलासपुर के मोपका इलाके के मकान में दबिश देकर ऑन लाईन सट्टा महादेव एप का संचालन कर रहे  ब्रांच से 5 व्यक्तियों पकड़ा गया। उक्त ब्रांच में अंबानी बुक 168 का संचालन किया जा रहा था। जिसमें स्काई 01 एक्सेज, मारुति 9. जूपिटर 91 एक्सेंज, अंबानी 247. अंबानी 365, के पैनलों का संचालन हो रहा था। यहां से 4 लेपटॉप, 7 नग मोबाइल 6 नग पासबुक 7 नग चेकबुक, 4 नग एटीएम, 01 नग रजिस्टर (लेखाजोखा) जब्त किया गया। है जो कि ऑनलाईन सट्टा के करोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला द्वारा की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में चौकी स्मृतिनगर से उपनिरीक्षक लिखन वर्मा आरक्षक तुषार, जय नारायण यादव संजीव ओझा, अहफाज खान एन्टीकाईम एवं सायबर यूनिट से सउनि समित मिश्रा, प्रआर चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, पंकज कुमार, अश्वनी कुमार, जावेद खान का सराहनीय योगदान रहा है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार आरोपी
1. रोहित सिंह पिता जितेन्द्र कुमार सिंह 18 वर्ष निवासी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग
2.हिमांशु कौशल पिता गजानंद कौशल उम्र 18 वर्ष निवासी कैम्प-2 भिलाई जिला दुर्ग
3. मंजिल मेघी पिता अपूर्वा मेघी 24 वर्ष  निवासी मोगई गांव असम
4. ऋषभ ठाकुर पिता संतोष ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी नेहरू नगर मॉडल टॉउन भिलाई
5. नाबालिग बालक