पुलिस अधीक्षक से 50 दिन पहले की गई शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं
एक के बाद एक पीड़ित शिकायत लेकर पहुंच रहे थाना, नहीं मिल रहा न्याय
अब तक तीन पीड़ित फरियाद लेकर पहुंचे पुलिस स्टेशन
मामला महंगी कार किराये में लेकर फरार हो जाने का
भिलाई। दुर्ग जिले में सक्रिय गिरोह द्वारा गाड़ियों को किराये में लेकर उसे दूसरों के पास गिरवी रखने, बेचे जाने तथा नंबर प्लेट बदलकर अनैतिक कार्य किए जाने संबंधित समाचार प्रकाशन पश्चात एक के बाद एक नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 15 जुलाई एक और पीड़ित ने थाने में शिकायत की। इस प्रकार नीरज सिंघल के खिलाफ अब तक तीन शिकायत भिलाई नगर थाना कोतवाली, स्मृतिनगर चौकी और सुपेला थाने में की गई है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक से 50 दिन पहले की गई शिकायत पर अब तक कार्यवाही नहीं हो पाई है और अपराधी खुलेआम जिले में घूमते हुए अपराध कार्य करने में लगे हुए हैं।
<span;>गायब हुए सभी करों का एग्रीमेंट सुपेला के नेहरू भवन रोड स्थित शांति टाइपिंग में होने की भी जानकारी मिली है। महंगी वाहनों को किराये में लेकर बेचने एवं गिरवी रखने वाले गिरोह दुर्ग जिले में सक्रिय हैं।
<span;>ज्ञात हो कि सर्वप्रथम क्राइम डॉन ने इस संबंध में समाचार प्रकाशन कर शहर में हो रहे इस प्रकार के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। वहीं पीड़ितों द्वारा शिकायत करने पर थाना द्वारा धारा 155 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में जाने की बात कही जा रही है। इससे पीड़ितों में अक्रोश है। अभी सिर्फ दो पीड़ितों ने ही पुलिस में शिकायत की है। सूत्रों ने बताया कि करीब 4 से 5 और भी पीड़ित है जिनके कार को किराये में लेकर गायब कर दिया गया। ऐसे में पीड़ितों की संख्या और बढ़ने की प्रबल संभावना है।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दूसरा पीड़ित नेहरू नगर भिलाई निवासी कवि कमार है। उनकी पत्नी कुलवीर ने सुपेला थाने में शिकायत में कहा है कि उनके पति रवि कुमार के नाम से महिन्द्रा जायलो कार क्रमांक सीजी 04 एलडी 4660 को 11 माह (09.08.2021 से 08.07.2022 तक) के लिए स्मृतिनगर निवासी नीरज सिंघल को 15 हजार रुपए मासिक किराये पर एग्रीमेंट में दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि नीरज सिंघल द्वारा 9 माह का किराया तो दिया गया लेकिन उसके बाद से किराया नहीं देने के साथ ही मोबाइल बंद कर दिया गया और कार को कही गायब कर दिया है। इस पर पुलिस ने धारा 155 के तहत मामला दर्ज किया है।
इसके पहले भी पुलिस अधीक्षक से हो चुकी है शिकायत
इसके पहले पीड़ित मुकेश्वर सोनी पिता शिव कुमार सोनी उम्र 27 वर्ष, निवासी क्वाटर नं. 16/बी, सड़क-21, सेक्टर-7 भिलाई तथा रूपेश साहू पिता रवि साहू निवासी वार्ड 56 बघेरा दुर्ग निवासी ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग को 27 मई को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। इसकी जांच अभी पुलिस द्वारा जारी है। पार्थियों ने अपनी कार स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक सीजी 07 बीवाय 0952 को 26 हजार रुपए प्रतिमाह तथा अर्टिका वाहन क्रमांक सीजी 07 सीडी 9351 को 30 हजार रुपए प्रतिमाह पर एक माह के एग्रीमेंट पर दिए थे। हालांक पीड़ितों को अपनी कार लावारिस हालत में मिल गई है। नीरज सिंघल द्वारा इनके कारों को भी गायब कर दिया गया था। इस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, 50 दिन से सिर्फ जांच चल रहा है।