चोरी का लैपटॉप बेचने ग्राहक तलाशते अपराधी को स्मृति नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई । लेपटॉप चोरी के आरोपी को स्मृति नगर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। साथी ही चोरी गए लैपटॉप को भी बरामद कर लिया गया है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि प्रार्थी शिवम साहू निवासी स्मृतिनगर ने 10 अगस्त के शाम 06:30 बजे से 07:30 बजे के मध्य मकान नं. सडक नं. 22 योगेन्द्र सिंह गौर का किराये का मकान स्मृतिनगर से घर में रखे एक एच.पी. का लेपटॉप, चार्जर, बैग किमती 30,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 25 अगस्त को धारा 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी लगातार पतासाजी किया गया, पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति काले रंग के बैग में लेपटॉप लेकर जुनवानी चौक में खड़े होकर लेपटॉप बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है।
तत्काल उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्राकर, आरक्षक जयनारायण यादव, संजीव ओझा, रवाना होकर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम लाल सिंह राठौर उर्फ गोलू पिता रामऔतार राठौर उम्र 21 साल निवासी ग्राम दुर्गागंज थाना बिलाग्राम जिला हरदोई उ.प्र हाल ग्रीन वेली जुनवानी ई 05 प्लैट नं. 02 चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग का रहनेवाला बताया तथा उक्त लेपटॉप के संबंध में दस्तावेज मांगा गया तो दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। जिसे चौकी लाकर सूझ-बूझ से पूछताछ किया गया जिन्होने उक्त लेपटॉप को स्मृतिनगर के मकान से चोरी करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से एक नग लेपटॉप एच.पी. पावेलियन कम्पनी का चार्जर तथा बैग किमती 30,000/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।