नेहरू नगर में डिक्की से मोबाइल पर
भिलाई। नेहरू नगर भेलवा तालाब के पास रनिंग करने गए युवक के एक्टिवा का डिक्की खोल किसी ने महंगा मोबाइल पर कर दिया। सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रोहन सिंह उम्र 29 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जहाज महल आशा नगर दुर्ग का निवास करता हू। प्राईवेट नौकरी करता हू, दिनांक 25.06.2022 को सुबह 07.15 बजे अपने एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 एपी 0379 में अपने दोस्त सूर्य प्रकाश तथा आदित्य सिंह अपने मोटर सायकल से नेहरू नगर भेलवा तालाब के पीछे वाले गेट के पास आकर अपने अपने मोटर सायकल को खडी किये मैं अपने एक्टीवा के डिक्की में अपना मोबाईल आई फोन 13, वन प्लस का ईयरबर्ड रखकर लाक कर अपने दोस्तो के साथ रोड रनिंग में चला गया। वापस 08.00 बजे आकर अपने अपनी एक्टीवा की डिक्की को खोलकर देखा तो डिक्की में रखा मेरा मोबाईल आईफोन 13 स्टार लाईट 128 जीबी, माडल ए2633 आईएमईआई 359001974835030 जिसमें एयर टेल का सिम नंबर 7879639544 लगा है, वन प्लस का ईयरबर्ड एसकेयू नंबर 5481100037, एचएसएन नंबर 85176290 नहीं था कीमती 20000 रूपये डिक्की में नहीं था। आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला मेरे एक्टीवा के डिक्की में रखा मेरे मोबाईल आई फोन 13, वन प्लस का ईयरबर्ड को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।