सुपेला से शराब दुकान हटाने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कोई कार्यवाही ना होने की स्थिति में मंत्री सहित जिम्मेदार अधिकारियों के पुतला दहन की दी चेतावनी
भिलाई। सुपेला, लक्ष्मीनगर मार्केट, गदाचौक स्थित देरी-अंग्रेजी शराब दुकान हटाने मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री, नगर निगम भिलाई आयुक्त और आबकारी विभाग दुर्ग के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मार्ग सुपेला चौक से कोहका जाने वाला सबसे व्यवस्तम एवं मुख्य मार्ग है, मुख्य मार्ग होने से कुरुरुद, कोहका, जुनवानी, स्मृतिनगर, शांतिनगर, वैशालीनगर एवं आस-पास हजारों लोगों का आवागमन निरंतर होता रहता है । इसके अतिरिक्त कोहका क्षेत्र अन्तर्गत अनेक मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं चिकित्सालय होने से छात्र छात्राओं का इसी मुख्य मार्ग से आना-जाना होता है जिससे आए दिन शराबियों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है और मुख्य मार्ग के आस-पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है एवं मुख्य मार्ग भी बाधित होता है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व में भी वर्ष 2019 में माननीय मुख्यमंत्री, संभागीय आयुक्त, पुलिस माहनिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक, आयुक्त (नगर पालिक निगम-भिलाई), आबकारी प्रमुख दुर्ग सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, किन्तु आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।
युवा शक्ति संगठन व्दारा लगातार प्रथम चरण में ज्ञापन सौंपकर जिलाधीश दुर्ग को अवगत कराया गया है, इसके पश्चात हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लगभग 4 हजार आमजनता के हस्ताक्षयुक्त ज्ञापन भी सौंपा गया तथा तृतीय चरण में मशाल जुलूश के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया। इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 03.07.2022 को गढ़ा चौक पर युवा शक्ति संगठन व्दारा एकदीवसीय धरना अनुविभागीय अधिकारी छावनी, भिलाई द्वारा अनुमति प्राप्त कर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने की स्थिति में पुतला दहन की भी चेतावनी संगठन द्वारा दी गई है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मदन सेन , शंकर लाल देवांगन ,शारदा गुप्ता, पारस जंघेल , महेश वर्मा , राजेश प्रधान , जे पी घनघोरकर , जुनेब खान , अजय चंद्राकर , अमोल साहू , सुनील शर्मा , अखिलेश वर्मा , करण बंजारे , दीना सेन , हरिशंकर चतुर्वेदी नवेन्द्र राजपूत , खूबी साहू , रुपा बाई , सविता लहरे , ममता वर्मा , प्रीति सेन , आरती देवांगन ,जितेंद्र साहू ,अनिल गजभिए राजेंद्र सिंह रेखा ब्रह्म नीशु पांडे श्रीनिवास मिश्रा शिव शंकर यादव सीपी सिंह संजय साहू नागेंद्र मिश्रा नवीन सिंह इंद्रजीत सिंह पूर्व पार्षद कृष्णा टंडन अशोक रूसिया जितेन्द्र उप्पल , सुरेश प्रजापति , रिंकू तिवारी ,विक्रम साहू , संजय सेन राजेश पांडेय मो0 सरीफ , टीकम राम जंघेल , गंगा राम पटेल प्रवीण सोनी उमेश तिवारी अनिल करण बंजारे पिंकू तिवारी सुनील कुमार शर्मा उत्तम पंडित वीरेंद्र कुमार विजय साहू पारो वर्मा मंडावी सुरेश प्रजापति बलराम ठाकुर रिंकू तिवारी विजय सिंह सुनील शर्मा करण बंजारे राधा यादव बिलकिस बानो मनोज गुप्ता जितेंद्र जंघेल सुनील कुमार शर्मा बाबूलाल साहू रामकिशन देवांगन सौरभ गुप्ता रोशन सिंह अभय तिवारी संत राम मणि वर्मा जितेंद्र उत्पल अशोक सरोज भाई मदीना बानो सुप्रिया लक्ष्मी चित्र रेखा सायरा बानो पूर्णिमा सरफराज खान मनोज पासवान शिवानंद सिंह विमल चंद साहू सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।