शकुंतला विद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
भूमिका सिंह 98.4 परसेंट अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान पर रही
भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित हाई स्कूल 2022 परीक्षाफल दिनांक 22.07.2022 को घोषित हुआ। जिसमें शकुन्तला विद्यालय रामनगर भिलाई ने हमेशा की तरह कम व्यय सर्वोत्तम शिक्षा के माध्यम से पालकों के विश्वास को बनाये रखा। विद्यालय से कुल 211 विद्यार्थी सम्मिलित हुये ।
विद्यालय का एआईएसएसई का परीक्षाफल 99.5 प्रतिशत रहा। कुल 16 विद्यार्थियों ने 90 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किये ।
भूमिका सिंह 98.4 परसेंट अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान पर रही। तसनीम हाशमी 97 परसेंट द्वितीय स्थान, सिद्धांत सिंह 95.8 परसेंट से तृतीय स्थान पर रहें । अग्रेजी में 99, गणित में 97, हिन्दी में 99, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 100, इनफार्मेशन टेक्नालॉजी 98 उच्चतम अंक रहे।
उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए शकुन्तला ग्रुप आॅफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्यो, उपप्राचार्यो एवं संबंधित शिक्षको को बधाई देते हुये अपने विद्याथिर्यों और उनके पालकों को सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लिये सहयोग देने की अपील भी की। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए स्कूल प्राचार्यद्वय विपिन कुमार, एजुकेशन एडवाइजर गजेन्द्र भोई आरती मेहरा, प्रबंधक ममता ओझा, मैनेजर व्ही. दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्या जी.रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अचर्ना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं में भारती सिंग, पूष्पा हिंदूजा, कुसुम सिंह, सरला बाघमारे, डी. मुखर्जी, राजेश्वरी गुप्ता, प्रीति सरवन, उषा मानिकपुरी, जिशान, शालिनी जयसवाल, आरती गुप्ता, सुजाता सोनकुल, संगीता भंडारी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक रुप से सभी विद्याथिर्यों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।