भिलाई के बस स्टैंड से 3.50 लाख रु. के साथ गायब नाबालिग बालक मुंबई से बरामद
भिलाई। गत दिनों भिलाई के पावर हाउस बस स्टैंड से 3 लाख 50 हजार रुपए के साथ गायब हुए नाबालिग लड़के को छावनी पुलिस और मुंबई आरपीएफ की मदद से मुंबई में बरामद किया गया है। नाबालिग के पास से 2 लाख 70 हजार 500 रुपए नकद सहित तीन मोबाइल भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।
ज्ञात हो कि प्राथिर्या कुमारी नैना साहू, पिता पवन साहू उम्र 19 साल निवासी जवाहर नगर, के एच मेमोरियल स्कूल के पास, भिलाई ने थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 नवंबर सुबह 11 बजे अपने स्कूटी से भाई फानेश्वर साहू उम्र करीबन 15 वर्ष को 3 लाख 50 हजार रुपए देकर मम्मी-पापा के पास गांव नवागढ़ जाने के लिए पावर हाउस बस स्टेण्ड भिलाई में छोड़ी थी। बाद में इनके पापा का फोन आया कि फानेश्वर अभी तक घर नहीं पहूंचा है तब यह पावर हाउस बस स्टेण्ड भिलाई पहूंचकर अपने भाई के बारे में पूछी तो किसी को कोई जानकारी नहीं होना बताए। यह अपने भाई का आस पास एवं रिश्तेदारों में पता तलाश किये उसका कही पता नहीं चला था। परिजनों ने नाबालिग के अपहरण की भी आशंका जताई थी। छावनी थाना पुलिस ने अपराध क्रं 586/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर जांच में लिया था।