सेक्टर 6 कालीबाड़ी में वेल बेबी शो का आयोजन, विजेता बच्चों का 4 अक्टूबर को किया जाएगा सम्मान

सेक्टर 6 कालीबाड़ी में वेल बेबी शो का आयोजन, विजेता बच्चों का 4 अक्टूबर को किया जाएगा सम्मान

भिलाई। भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति एवं स्पर्श मल्टीप्लस हॉस्पिटल के संयुक्त तात्ववधान में भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वेल बेबी शो का आयोजन किया गया । सेक्टर 6 कालीबाड़ी समिति के वरिष्ठ सदस्य तथा स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर के उपस्थिती मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को चयनित किया जिनका पुरस्कृत दुर्गा पूजा के नवमी के दिन 4 अक्टूबर को वितरीत किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय , संजय सेन , अमलराय चौधरी , तपन मुखर्जी , अजय मिश्रा , अजय सिन्हा के द्वारा मंच से उन्होंने बच्चों के सुखद भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए अभिभावकों को सलाह दी कि आज के बच्चे ही कल के भारत के भाग्य विधाता बनेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य पर बचपन में ही विशेष ध्यान देने पर भविष्य में उन्हें अनेक बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है। बच्चों को हर-हाल में स्वच्छ वातावरण तथा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना प्रत्येक अभिभावक का दायित्य है । इस दौरान 9 माह से लेकर 4 वर्ष तक के उम्र के तीन ग्रुप में विजेताओं का चयन किया गया । बच्चों के स्वास्थ्य की जांच वरिष्ठ शिशु विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अरविंद सावंत , डॉ आशीष जैन , डॉ रिचा गुप्ता , डॉ अंकुर परगनिया ने की।  कार्यक्रम का संचालन व्यवस्था कालीबाड़ी समिति के श्रीमती सोमा देव तथा राजा बनर्जी के द्वारा किया गया ।