दुर्ग जिले की कार चालक ने बस्तर में कई लोगों को कुचला
ग्रामीणों की मदद से नशे में धुत कार चालक और साथियों को पुलिस ने दबोचा
पखांजूर। पखांजूर में एक सिरफिरे युवक ने शराब के नशे में धुत होकर सड़क किनारे चल रहे ग्रामीणों के ऊपर कार चढ़ा दी जिसके चपेट में आने से कई ग्रामीण बुरी तरह से चोटिल हो गए । एक युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा ।
वही कार चालक युवक पखांजूर के शुभ पल्ली का होना बताया जा रहा जो दुर्ग में रहता है। पखांजूर अपने घर घूमने आया हुआ था । गाड़ी क्रमांक सीजी 07 सीजी 8400 कार में चालक के साथ अन्य 3 युवक थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक शराब का सेवन किया हुआ था । सड़क पर से गुजर रहे युवक को टक्कर मारकर करीबन आधा किलोमीटर दूरी तक घसीटते हुए ले गया। युवक भागने के फिराक में थे जिसे पखांजूर पुलिस ने धर दबोचा । आरोपी कार चालक पुलिस के हिरासत में है।
घटना में परलकोट के गांव पिह्वी नं.9 के युवक गंभीर रूप से घायल,एक लड़की सहित चार लोग हुए हादसे का शिकार। एक कार चालक ने अपनी कार से कई लोगो को रौंदा डाला,तार काटा से जकड़ा हुए व्यक्ति को आधे किलोमीटर कार के पीछे सड़क पर घसीटा।