शराब पीकर वाहन चलाने वाले हुड़दंगियों को चेतावनी
23 चेकिंग पॉइंट पर 114 अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात
भिलाई। 18 मार्च को होली त्योहार को देखते हुए बीएन मीणा, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा यातायात पुलिस को दिये गये सख्त निर्देश पर एवं कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात के मार्ग दर्शन में तथा गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में निरीक्षक स्तर की टीम गठित कर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा होली त्योहार को शांति पूर्ण बनाने के लिये 16 मार्च से लगातार वाहन चेकिंग पाइंट निर्धारित किये गये है।
वाहन चेकिंग के दौरान यदि कोई वाहन चालक शराब के नशे में, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, मोडिफाई सायलेंसर एवं हुड़दग करते वाहन चलाते हुए पाये जाने पर ऐसे वाहन चालक के वाहन जब्त किया जाएगा। जिसे होली के बाद 19 मार्च को चालान काटकर छोड़ा जाएगा। संदिग्ध एवं ब्लैक फिल्म वाहनों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस द्वारा कुल-23 स्थानों पर चेकिंग पाइंट लगाया जाएगा जिसमें 114 अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी संपादित करेंगे।