जर्जर सड़क से परेशान कैंप-1 के नागरिकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भिलाई। जर्जर सड़क के संधारण की मांग को लेकर वार्ड 31 कैंप 1 के लोगों ने बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
के अलिसा जोसफ ने बताया कि केम्प - 1, भिलाई, जलेबी चौक से सुभाष चौक, केम्प - 1, 18 नं. रोड़ की ओर जाने वाली सड़क जो कि लिंक रोड़, पावर हाऊस, मेन रोड़ को जोड़ती है जिसमें बड़े-बड़े गड्डे एवं रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। नगर पालिक निगम के द्वारा इन गढ्ढों में जिरा गिट्टी डालकर पाट दिया गया था ।
यह सड़क काफी व्यवस्तम सड़क होने के कारण गाड़ियों का काफी मात्रा में आना-जाना रहता है। जिसके कारण गड्डों में डाला गया जीरा गिट्टी गड्डों से बाहर फैल गया है जिसके कारण गाड़ियों के गुजरने के दौरान काफी मात्रा में धूल / डस्ट उड़कर आस-पास के दुकानों में फैल जाता है और सड़क के किनारे चाट-गुपचुप, मोमोस, आलू-गुण्डा, समोसे के ठेलों में जो खुले में खाने पीने के समानों को बेचते है उस पर धूल बैठ जाता है जिसके कारण बीमारी होने का खतरा बना हुआ है ।
इस संबंध में अनेकों लोगों द्वारा इस सड़क की शिकायत किया गया किन्तु आज तक किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके कारण यहाँ के लोगों में भारी आक्रोश है।
ज्ञापन सौंपने वालों में एलिसा जोसेफ पी आदिनारायण कमरुद्दीन अनिल कुमार दिवाकर राव कृपाराम भारत प्रसाद गुप्ता रानी गुप्ता अजीत सिंह ललित सरकार उमेश गुप्ता राहुल सिंह अरमान प्रीत सिंह नीलकंठ सेन आजाद सुभाष सिंह अजय सिंह दिलीप कुमार मोहम्मद शादाब श्री चंद जैन शिव सिंह मनोज कुमार हैदर अली उस्मान हीरा सिंह आशा अग्रहरि रितेश शर्मा अरुण कुमार मोहम्मद खुर्शीद मोहम्मद फिरोज पवन चौधरी कृष्णा ट्रेलर अभिनेश यादव गोपी मित्तल किराना स्टोर निर्मल सिंह के लक्ष्मी राम भवन सिंह चौहान अरविंद भगत अशोक प्रसाद चौहान आकाश नारायण ईश्वर कुमार सिंह आधी शामिल थे।