शहनाज अख्तर के भजनों में झुमेंगे श्रद्धालू,सीएम भूपेश समेत कांग्रेस के अन्य नेता होंगे शामिल

शहनाज अख्तर के भजनों में झुमेंगे श्रद्धालू,सीएम भूपेश समेत कांग्रेस के अन्य नेता होंगे शामिल

गंजपारा मे 6 सितंबर को भजन संंध्या का आयोजन,चांदनी चौक गणेशोत्सव समिति तैयारी में जुटी

दुर्ग। मुंबई के राजा के तर्ज पर भव्य गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए
प्रसिद्ध दुर्ग शहर के गंजपारा चांदनी चौक के श्री नवयुवक मित्र मंडल
गणेशोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष 12 फीट उंची नक्काशीदार गणेश जी की प्रतिमा विराजमान की गई है,वहीं कोलकाता के कलाकारों द्वारा फूलों से सजाई गई पंडाल और विशेष विद्युत साज-सज्जा आकर्षण का केन्द्र बने हुए है।
गणेशोत्सव का यह 40वां वर्ष है। इस अवसर को यादगार बनाने समिति द्वारा 6
सितंबर को जबलपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर के भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन पुरानी गंजमण्डी गंजपारा में किया  गया है। रात्रि 8
बजे से शुरु होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में विधायक अरुण वोरा,पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर,महापौर
धीरज बाकलीवाल,प्रदेश  कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेन्द्र साहू,सभापति
राजेश यादव,ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज
चंद्राकर,समाजसेवी कृष्णकांत दुबे,किशोर जैन,श्याम शर्मा,पार्षद ऋषभ जैन,अनिल पण्डा,सतीश चंद्राकर मौजूद रहेंगे।  छुम-छुम  छना नाना बाजे....
उज्जैन की बस्ती में तकदीर मुझे ले चल भजनों से प्रसिद्धि पाई शाहनाज अख्तर पिछले 20 वर्ष बाद दुर्ग में भजनों की प्रस्तुति देगी। जिसे लेकर भजन प्रमियों के अलावा श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। यह बातें श्री नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव  समिति चांदनी चौक गंजपारा के सदस्य
बंटी शर्मा ने रविवार को मीडिया से चर्चा में कही। इस दौरान समिति के
सदस्य सोहन लोढ़ा, आनंद जैन,पंकज यादव,अरुण साहू,विक्रांत शर्मा,लक्की
शर्मा,जितेन्द्र राठी,रितेश मेहरा, कृष्णा यादव,राजू गुप्ता,अनुपम
यादव,विकास राठौर,हेमंत बावनकर,अमित शर्मा,मुकुंद शर्मा,अविनाश दीप,चंचल साहू भी मौजूद थे।
श्री नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति के सदस्य बंटी शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा गणेशोत्सव धुमधाम से मनाया जा रहा है। ग्राम थनौद के मूर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी द्वारा गणेश जी की आकर्षक प्रतिमा निर्माण
की गई है। प्रतिमा में नागपुर के कलाकारों द्वारा नगों से नक्काशी की गई है। इसके अलावा पंडाल व विशेष विद्युत साज-सज्जा आकर्षण का केन्द्र बने
हुए है। श्री शर्मा ने बताया कि 7 सितंबर को 108 पूजा की थालों से गणेश जी की महाआरती की जाएगी।  9 सितंबर को हवन-पूजन के बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया है। 10 सितंबर को गणेशजी की भव्य विसर्जन शोभायात्रा पूरे शहर का भ्रमण करेगी। शोभायात्रा में डीजे की धुन,आतिशबाजी व घोड़ाबग्घी आकर्षण का
केन्द्र रहेगी। शिवनाथ नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। समिति ने सभी गणेशोत्सव समिति से 10 सितंबर को ही गणेश प्रतिमा विसर्जन की अपील की है।