भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं- संत श्री माता जी
तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ का आयोजन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्थित तीर्थराज देवी निकुंभला राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम में वीरभद्र महायज्ञ आयोजन के दूसरे दिन 31 मार्च को भी जारी रहा। सोमवार को भी दूर दराज क्षेत्रों से श्रद्धालुगण राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम पहुंचे और संत श्री माता जी से आशिर्वाद प्राप्त किए। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हवन का आयोजन किया गया। श्री माता जी के मार्गदर्शन में भक्तों ने ऊँ नमो भगवते सदाशिवाय मंत्र आप के साथ अपनी मनोकामना पूर्ण करने प्रार्थना के साथ यज्ञ कुंड में आहुति दी। आयोजन के अंत में राजलक्ष्मी मंदिर जय शक्ति आश्रम ग्राम निकुम के संस्थापक संत श्री माता जी ने अपने श्री मुख से मौजूद भक्तों को वीरभद्र के स्वरूप का बखान किया। उन्हेंने बताया कि किस प्रकार भगवान शिव ने वीरभद्र के क्रोध को शांत कराया। श्री माता जी ने कहा कि भगवान के घर देर हैं, अंधेर नहीं।