छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

रायपुर। अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ का मौसम बदलने वाला है। 2 और तीन अप्रैल को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। 1 और 2 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 2 अप्रैल के बाद बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक ट्रफ (द्रोणिका) महाराष्ट्र और कर्नाटक तक सक्रिय है। इस सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, तब तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अप्रैल से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान तेज हवा के साथ मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। 2 अप्रैल को खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में बारिश की संभावना है। 2 अप्रैल को दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में भी हल्की बारिश हो सकती है।