मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 19 October 2023)
आज आप सांसारिक विषयों को छोड़कर आध्यात्मिकता में ज्यादा रुचि लेंगे. ध्यान और मनन से आपके मन को शांति मिलेगी. आध्यात्मिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समय बहुत अच्छा है. आपको अपनी वाणी पर संयम रखना पड़ेगा. आपके विरोधी आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकेंगे. नए काम का आरंभ करने के लिए उचित समय नहीं है.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 19 October 2023)
परिवारजनों तथा दांपत्यजीवन में सुख-शांति का अनुभव कर सकेंगे. रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ आप स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे. किसी छोटे प्रवास की योजना बन सकती है. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. बिजनेस में भागीदारी से लाभ होगा तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दूर रहने वाले दोस्तों या रिश्तेदारों से फोन पर चर्चा होगी.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 19 October 2023)
आपके कई दिनों से रुके हुए काम पूरे हो सकेंगे. सफलता तथा प्रतिष्ठा प्राप्त मिलेगी. घर में सुख- शांति और आनंद आपको मानसिक रूप से प्रफुल्लित रखेंगे. तंदुरुस्ती अच्छी रहेगी. वित्तीय लाभ होगा. ऑफिस में संघर्ष या मनमुटाव हो सकता है. सावधान रहना आवश्यक है.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 19 October 2023)
आज आपका दिन चिंता और भय से भरा रहेगा. शारीरिक और मानसिक तकलीफ भी रहेगी. नए काम के आरंभ के लिए दिन अनुकूल नहीं है. अचानक कोई खर्चा हो सकता है. प्रिय व्यक्ति के साथ मनमुटाव या विवाद हो सकता है. आपका रंगीन मिजाज आपकी मानहानि का कारण बन सकता है. आज यात्रा में कोई तकलीफ आ सकती है.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 19 October 2023)
आज आपको शारीरिक- मानसिक चिंता बनी रहेगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ विवाद होने की आशंका है. मां के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. आज का दिन जमीन, वाहन या मकान की खरीदारी तथा उनके दस्तावेज बनाने के लिए अनुकूल नहीं है. गलत और नकारात्मक विचारों के कारण निराशा रह सकती है. आज महिलाओं से ज्यादा बहसबाजी ना करें.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 19 October 2023)
बिना विचारें किसी भी तरह के काम में रुचि ना लें. आप किसी से इमोशनल संबंध में जुड़ सकते हैं. भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध अच्छे बने रहेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों से मिलना- जुलना होगा. रहस्यमय विद्या में आपकी रुचि बढ़ेगी. उसमें आगे बढ़ सकेंगे. विरोधियों के साथ आप अच्छी तरह टक्कर ले सकेंगे.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 19 October 2023)
आज आपका मन नकारात्मक विचारों से घिरा रहेगा. क्रोध के कारण आपकी वाणी में कटुता आ सकती है. इस कारण परिजनों के साथ मतभेद होगा. गलत खर्च हो सकता है. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. मन में किसी बात की चिंता रहेगी. गलत और नियम विरोधी काम से अपने आपको दूर रखें. विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आ सकता है.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 19 October 2023)
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. आपका तन-मन प्रफुल्लित रहेगा. परिजनों के साथ सुख के पल गुजार सकेंगे. मित्रों और स्नेहीजनों के पास से किसी तरह का उपहार मिलेगा. प्रिय व्यक्तियों से बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकेंगे. घर-परिवार में शुभ अवसर पर उपस्थित होंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में भी आनंद प्राप्त हो सकेगा.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 19 October 2023)
आपका कुटुंबजनों के साथ मतभेद हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. आज दुर्घटना से बच के रहें. स्वास्थ्य खराब होने के कारण मेडिसिन पर पैसा खर्च होगा. कानूनी कामकाज में संभलकर आगे बढ़ें. आपकी शक्ति गलत दिशा उपयोग कर सकते हैं. विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में काम करने से सफलता मिलेगी.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 19 October 2023)
आज का दिन लाभदायक है. मित्रों और स्नेहीजनों से मिलकर आनंद का अनुभव करेंगे. प्रियजनों के साथ किसी रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं. थोड़े प्रयत्नों से विवाहोत्सुक लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है. नौकरी तथा व्यापार में आय बढ़ेगी. मैरीड कपल के बीच रोमांस बना रहेगा. नई वस्तु की खरीदारी हो सकेगी.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 19 October 2023)
आप सभी काम सरलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे. व्यापार और नौकरी में प्रगति कर सकेंगे. सरकारी कामकाज आसानी से पूरे हो सकेंगे. उच्च अधिकारियों की ओर से मदद मिलती रहेगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मन हलका होगा. आर्थिक रूप से प्रगति हो सकेगी. आपका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा. तथा लोगों में आपके प्रति आदरभाव बढ़ेगा.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 19 October 2023)
आज आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. शारीरिक ताजगी का अभाव रहेगा. कोई काम विलंब होने से आपको निराशा का अनुभव होगा. भाग्य आपका साथ नहीं देगा, ऐसा आपको लग सकता है. आज ऑफिस में अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ बातचीत में सावधानी बरतें. संतान की चिंता में रह सकते हैं. कोई अनावश्यक खर्च हो सकता है.