सुने मकान में 5 लाख के सोने चांदी के जेवरो की चंद घंटो में चोरी का खुलासा

3 नफर अपचारी बालक, 1 नफर अपचारी बालिका को थाना वैशाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुने मकान में 5 लाख के सोने चांदी के जेवरो की चंद घंटो में चोरी का खुलासा

भिलाई। थाना वैशाली नगर ने बाबा दीप सिंह नगर के सूने मकान में हुए चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन अपचारी बालक और एक अपचारी बालिका से 500000 का सोना चांदी बरामद किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.09.2022 को प्रार्थी प्रवीण कुमार आ० प्रभाकर नारायण श्रीपाल उम्र 49 साल सा० बाबादीप सिंग नगर सिन्धु भवन गार्डन के पास थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छ0ग0 ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.09.2022 को वह अपने बड़े भाई के घर गणेश उत्सव मनाने के लिए गया था रात वही रूक गया था दिनांक 04.09.2022 को सुबह 10.00 बजे वापस आकर देखा तो घर के पीछे कमरे का ग्रील व कांच तोड़कर कोई अज्ञात चोर आलमारी में रखे सोने व चांदी का ज्वेलरी ( अपहृत सम्पत्ति जुमला कीमती लगभग 500000 रूपये ) को चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध 194/22 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग को अवगत कराया गया वरि0 अधिकारियो के निर्देशन पर टीम गठित की गयी, पूर्व में वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा थाना क्षेत्रार्न्तगत अपराध नियंत्रण हेतु अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसका पालन थाना क्षेत्रार्न्तगत किया जा रहा था विभिन्न स्थलो मे जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है तत्काल गठित टीम द्वारा घटना स्थल के समीप के सभी कैमरा चेक किया गया जिसमे 03 बालक और 01 वालिका का फुटेज मिला जिसे मुखबिरो में फैलाया गया आरोपी पतातलाश हेतु सउनि सुरेश पाण्डेय के नेतृत्व में हमराह स्टाफ आर0 1566 आवेश सिद्धीकी, आर0 दुर्गेश सिंह 761, आर0 राजेश सिन्हा 1212, आर0 रितेश यादव 39, आर0 भुपेन्द्र 494, आर0 12 रवि यादव व चालक आर0 596 गगनदीप गिरी के साथ टीम रवाना की गई, ईलाकाहाजा भ्रमण के दौरान मुखबिर के जरिये सुचना मिला कि 03 बालक व 01 बालिका को घटना दिनांक को बाबादीप सिंह नगर तरफ देख गया था एवं मुखविर के बताये हुलिया के आधार के पर पतातलाश करने पर 03 संदेही बालक वैशाली नगर कालेज के पास मिले जिन्हे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया मुताबिक जिन्हे घटना के संबंध में पुछने पर हिल हवाला करने लगे, 03 संदेही बालको को सघन पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को अपनी सहयोगी मित्र अपचारी बालिका के साथ कारित करना स्वीकार किया, जिनके द्वारा चोरी किये आभूषण को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दिनांक 05.09.2022 को 03 नफर अपचारी बालक, 01 नफर अपचारी बालिका को गिरफतार कर बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया।

जप्त मशुरूका

एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का मंगलसूत्र जिसमे एक तिकोना लाकेट लगा है, एक नेकलेस सोने का, एक सोने की चैन, एक जोडी सोने की बाली, एक सोने की अंगुठी दिल आकार का, एक सोने की अंगुठी (लेडिस अंगुठी), एक सोने का गणेश बना लाकेट, दो जोडी सोने का कान का टाप्स, एक ग्राम सोने वाला एक नेकलेस, एक ग्राम सोने वाला एक जोडी कंगन, एक चांदी का ब्रेसलेट नग लगा हुआ, एक नाक की फुल्ली जुमला कीमती 500000 रूपये