भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बी एम एस) को BSP के CEO ने प्रदान किया मान्यता प्रमाण पत्र
भिलाई। केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय, नई दिल्ली ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बी एम एस) को दो वर्षों की अवधि के लिए मान्यता प्रदान करने के निर्देश जारी कर दिए है। इसके अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से मान्यता सम्बन्धी पत्र निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र श्री अनिर्बान दासगुप्ता के द्वारा आज 26 सितम्बर, को इस्पात भवन में निदेशक प्रभारी के सभागार में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री अनिर्बान दासगुप्ता निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र ने बी एम एस की अपैक्स समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्हें बधाइयाँ और शुभकामनाएं दीं तथा आश्वस्त किया कि प्रबंधन और यूनियन के बीच संवाद को बेहतर किया जाएगा। संयंत्र की बेहतरी के लिए उन्होंने यूनियनों के सहयोग का आह्वान किया। सुरक्षित कार्यप्रणाली अपनाएं जाने का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी यूनियनें नियमित कार्मिकों एवं ठेका श्रमिकों को कोविड टी के की बूस्टर डोज लगवाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने हर तरह की चुनौती में एकजुट रहकर भिलाई इस्पात संयंत्र के विकास और उत्थान के लिए समर्पित होकर काम करने का अनुरोध किया।
बी एम एस की ओर से महामंत्री रविशंकर सिंह ने प्रबंधन को यूनियन की ओर से सहयोग मिलने के लिए आश्वस्त किया और कहां कि बी एम एस संयंत्र के लिए निष्ठापूर्वक समर्पित होकर अनुशासन के दायरे में कार्य करेगी तथा प्रबंधन को कार्मिकों की आवश्यकताओं पर समय-समय पर अवगत कराने और जायज मांगों को प्रकाश में लाने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर संयंत्र प्रबंधन की ओर से कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनि कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डाॅ. ए के पंडा, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) अशोक कुमार, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी डाॅ. एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबधक (कार्मिक) सुश्री निषा सोनी, महाप्रबंधक (कार्मिक-वक्र्स) सुश्री मैथ्यू, महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध एवं कांट्रेक्ट सेल) श्री ज्योतेन्द्र नाथ ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इसके साथ ही भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बी एम एस) के अध्यक्ष इंद्रमणि मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेन्ना केषवलू, महामंत्री रविशंकर सिंह सहित यूनियन की अपेक्स कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियन के निर्धारण के लिए केंद्रीय श्रम मंत्रालय की देख-रेख में 30 जुलाई, 2022 को यूनियनों की सदस्यता का सत्यापन गुप्त मतदान की प्रक्रिया से किया गया। मंत्रालय को उप श्रमायुक्त केंद्रीय रायपुर द्वारा मतदान के विवरण भेजे गए थे। सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होकर केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय नई दिल्ली ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बी एम एस) को दो वर्षों की अवधि के लिए मान्यता प्रदान करने के निर्देश जारी कर दिया है।