मुख्यमंत्री के निज सचिव सोम्या चौरसिया के ठिकाने पर IT का छापा

दिल्ली, भोपाल और उड़ीसा से पहुंची टीम

मुख्यमंत्री के निज सचिव सोम्या चौरसिया के ठिकाने पर IT का छापा

भिलाई। राजस्थान व महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी केन्द्रीय टीमों ने दबिश दी है। गुरुवार को राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, रायगढ़ व महासमुंद में आयकर (IT) की टीमों ने दबिश दी है। बताया जा रहा है यह टीमें दिल्ली से पहुंची हैं और सुबह 5:30 से इनकी कार्रवाई चल रही है। इस दौरान आईटी की टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं।  चर्चा है कि जिनके यहां आईटी की टीमें जांच कर रही है वे सभी छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के करीबी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीमें रायपुर खम्हारडीह क्षेत्र अंतर्गत अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी व एक अन्य के निवास पर जांच के लिए पहुंची हैं। इसके अलावा एक टीम भिलाई के सूर्या रेसिडेंसी में रहने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की अफसर सौम्या चौरसिया के घर पर पहुंची है। एक टीम रायगढ स्थित जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के संचालक के आशीर्वादपुरम कॉलोनी स्थित मकान में भी पंहुची है।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में डायरेक्टर आफ इनकम टैक्स ( इनवेस्टिगेशन) से आई टीमों ने छापा मारा है। इनकी एक टीम भिलाई के सूर्या रेसिडेंसी में सौम्या चौरसिया के अलावा कुम्हारी निवासी दो ठेकेदार विरेन्द्र प्रताप सिंह व शेखर सिंह के निवास पर भी दबिश दी है। इसके अलावा आयकर टीमें महासमुंद में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत तिवारी, ठेकेदार अजय नायडु के निवास पर जांच कर रही हैं।

अलग-अलग टीमें कर रही हैं कार्रवाई
बताया जा रहा है कि आयकर टीमें दिल्ली से पहुंची हैं और नागपुर से रवाना होकर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पहुंची हैं। टीमों के साथ सीआरपीएफ जवान भी हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 13 इनोवा वाहनों से यह टीमें पहुंची हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है जांच में टीमों को क्या क्या मिला।