ग्राम बोरिद में अवैध शराब बिकी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ग्राम बोरिद में अवैध शराब बिकी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अवैध शराब के खिलाफ थाना रानीतराई पुलिस की लगातार कार्यवाही । • एसडीओपी पाटन के नेतृत्व में थाना रानीतराई पुलिस द्वारा ग्राम बोरिद में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध की गई सक्त कार्यवाही । 

भिलाई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव जिला दुर्ग के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत साहू के दिशा निर्देश में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में ग्राम बोरिद में अवैध शराब बिकी पर रोक लगाने दिनांक 19.08.2022 को विशेष अभियान के तहत् थाना प्रभारी रानीतराई श्री मनोज प्रजापति, एवं टीम द्वारा कार्यवाही की गई मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बोरिद में एक आरोपी लगातार शराब का अवैध रूप से बिकी कर रहा हैं की सूचना पर सहा उप निरीक्षक नकुल प्रसाद ठाकुर, आर० धनंजय सिन्हा, अखिलेश शर्मा, रूस्तम बंजारे ग्राम बोरिद की ओर सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया मौके पर रेड करने पर जितेन्द्र वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम बोरिद शराब बिकी करते रखे हुए रंगे हाथों पकड़ा गया उक्त आरोपी आज दिनांक 19.08.22 को शुष्क दिवस होने से अधिक लाभ कमाने की नीयत से अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिकी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से एक काले रंग के पिठु बैग में 42 पौव्वा देशी मसाला शराब कीमती 4620 रू एवं शराब बिकी रकम 500 रू को विधिवत जप्त किया गया, आरोपी से शराब बिकी करने के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस देने पर आरोपी द्वारा कोई वैध कागजात नहीं होना बताए जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 72 / 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकरी पाटन श्री देवांश राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनोज प्रजापति, सउनि नकुल ठाकुर, आर० रूस्तम बंजारे, आर० धनंजय सिन्हा, आर0 अखिलेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

विवरण- अपराध कमांक 72 / 22, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट जप्ती 42 पौव्वा देशी मसाला शराब कीमती 4620 रू आरोपी जितेन्द्र वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा उम्र 31 वर्ष साकिन बोरिद थाना रानीतराई जिला दुर्ग (छग) ।