कुम्हारी का कपड़ा व्यापारी मरा नहीं, जिंदा है
पुलिस ने रायपुर में दबोचा
भिलाई। कुम्हारी का व्यापारी मरा नहीं, जिंदा है। पुलिस ने युवक को रायपुर में दबोचा। प्रेम प्रसंग के चक्कर में वार्ड 70 चंदनडीह थाना आमानाका रायपुर निवासी युवक ने लोगों को गुमराह किया।
मिली जानकारी के अनुसार खारुन नदी में कुम्हारी के जय कलेक्शन व्यापारी कपड़ा व्यापारी जय साहू पिता पंचारम साहू का मोबाइल और बाइक लावारिस हालात में मिली थी। घर में सभी परेशान थे। पुलिस भी खोजबीन में लगी हुई थी। वहीं पुलिस दूसरे एंगल से भी जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को जांच में पता चला कि युवक जिंदा है और लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी मृत्यु की साजिश रचा गया।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ . अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग (शहर) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्राकर, निरीक्षक सायबर क्राइम संतोष मिश्रा के मार्ग निर्देशन में गुमशुदा की पतासाजी हेतु टीम बनाकर सउनि अजय सिंह और आरक्षक एसीसीयु अरविंद मिश्रा को तत्काल पटना भेजा गया। व्यवसायी द्वारा दूसरे लोगों का फोन इस्तेमाल कर गुमराह करते हुए पटना से साउथ बिहार एक्सप्रेस में रायपुर प्रेम प्रसंग के चलते आ गया, जिसे ट्रेस कर एवं मुखबीर की सूचना पर दुर्गा कॉलेज श्रीराम मंदिर रायपुर में पकड़ा गया। व्यवसायी उक्त घटना को प्रेमप्रसंग के संबंध में ही अंजाम दिया था। व्यापारी द्वारा अपनी मृत्यु की साजिश रचकर गुमराह करने हेतु अपनी मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन को खारून नदी में छोड़कर गुम हो गया था। इस कार्रवाई में निरीक्षक पीडी चंद्रा, उनि प्रकाश शुक्ला, सउनि अजय सिंह, आरक्षक अरविंद मिश्रा, आरक्षक विक्रांत सिंह, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक कविंद्र साहू, आरक्षक दिलीप हरदे की सराहनीय भूमिका रही।