जनप्रतिनिधियों के संग विद्यार्थियों ने देखा गांधी फिल्म

जनप्रतिनिधियों के संग विद्यार्थियों ने देखा गांधी फिल्म

भिलाई। हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आज दुर्ग जिले के अंतर्गत कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को गांधी फिल्म दिखाया गया। आजादी के 75 वें वर्ष पूर्ण होने पर हमर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में प्रतिदिन एक शो कक्षा 11वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क दिखाया जायेगा। गत दिनों कलेक्टर दुर्ग द्वारा जिले में स्थित सभी स्कूलों के प्राचार्य को उक्ताशय का आदेश प्रेषित किया गया था। जिसमें सभी प्राचार्यों से कहा गया है कि शाला में स्मार्ट क्लास हो तो बच्चों के लिए गांधी फिल्म का प्रदर्शन स्मार्ट क्लास में करें अन्यथा स्मार्ट क्लास नहीं होने पर समीपस्थ थियेटर के प्रबंधक से मिलकर बच्चों को फिल्म दिखाएं। वहीं बच्चों के परिवहन की आवश्यकता होने पर क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी दुर्ग से संपर्क कर सकते हैं। 

विद्यार्थी यहां देख सकते हैं फिल्म
दुर्ग जिले के के.सेरा-सेरा मिनीप्लैक्स पुलगांव चौक, तरूण एलव्ही सिनेमास स्टेशन रोड दुर्ग, बेबीलून मुक्ता सिनेमा भिलाई 3, स्वरूप टॉकीज स्टेशन रोड दुर्ग, अप्सरा टॉकीज स्टेशन रोड दुर्ग, बसंत टॉकीज कैम्प-1 भिलाई, वेंकटेश्वर टॅकीज सुपेला भिलाई, 

जनप्रतिनिधि भी पहुंचे फिल्म देखने
आज स्कूली बच्चों के साथ-साथ जन प्रतिनिधि भी गांधी फिल्म का प्रदर्शन देखने टॉकीज पहुंचे। बच्चों के साथ उन्होंने ने भी फिल्क का आनंद लिए। इस दौरान महापौर नीरज पाल, कांगे्रस जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, पार्षदगण एकांश बंछोर, लालचंद वर्मा, अभिषेक मिश्रा, हरिओम तिवारी, चन्द्रशेखकर गवई सहित अन्य पार्षद व स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।