चोरी गये माल 5 घंटे के अंदर बरामद
खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया चोरी का आरोपी
चोरी गये माल 5 घंटे के अंदर बरामद
खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया चोरी का आरोपी
<span;>भिलाई। कुर्सी पर पुलिस ने चोरी गए माल को 5 घंटे के भीतर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
<span;>पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी किशोरी पंडित निवासी सड़क 21 के सामने झोपडा जोन 01 गौतम नगर खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कटिंग वेल्डिंग का काम करता है। दिनांक 05.04.2022 को प्रार्थी शादी कार्यक्रम में भागलपुर बिहार गया था। ढाई माह बाद जब प्रार्थी वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजा का कुण्डा उखड़ा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो कमरा में रखा हुआ सामान वेल्डिंग मशीन, ड्रील मशीन, रिक्स ग्राईंडर मशीन, कटींग याट, आक्सीजन घडी, एलपीजी घडी हेमर सिलेन्डर नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। पृथ्वी की रिपोर्ट पर कुर्सी पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की।
थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में तत्काल खुर्सीपार पुलिस घटना स्थल पहुंचकर प्रार्थी व आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि घर के बाजू में रहने वाला एम शिवा नाम का लड़का बदमाश किस्म का है। तत्काल एस शिवा पिता एस कमल कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी आनंद किराना स्टोर्स सड़क 21 के सामने जोन 01 गौतम नगर खुर्सीपार को पकड़कर थाना लाये जिसे पूछताछ करने पर चोरी करना कबुल किया। आरोपी एस शिवा से चोरी गये वेल्डिंग मशीन ड्रील मशीन रिक्स ग्राईंडर मशीन कटींग याट आक्सीजन घडी एलपीजी घडी हेमर सिलेन्डर जुमला कीमती 30000 रूपये बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी उप निरीक्षक सतीश साहू, उप निरीक्षक महेन्द्र जय सिंह आरक्षक राकेश चौधरी, हर्ष देवांगन, हेमंत साहू, सुभाष चंद, चंदन सिंह, संदीप कुर्रे की महत्वूपर्ण भूमिका रही।